Home » देहात क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला, ईलाज करते हुए वीडियो वायरल

देहात क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला, ईलाज करते हुए वीडियो वायरल

by admin

आगरा में गली-गली झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें सजी हुई है। इससे देहात क्षेत्र भी अछूता नहीं है। शमसाबाद में झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से मरीजों का इलाज कर रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो ताजनगरी के शमसाबाद इलाके की है। जहां झोलाछाप कथित डॉक्टर धड़ल्ले से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। तमाम घटनाओं के बावजूद झोलाछाप डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग लगाम नहीं लगा पा रहा है। इससे साबित होता है कि कहीं ना कहीं अधिकारियों की शह पर झोलाछाप जमकर फल फूल रहे हैं। झोलाछाप डॉक्टर का वीडियो इलाज करते हुए सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर का स्वास्थ्य विभाग किसी घटना का इंतजार है।

शमशाबाद क्षेत्र में ऐसी एक दुकान नहीं है गली-गली फतेहाबाद रोड, ब्लॉक रोड, इरादत नगर रोड, आगरा रोड समेत कई स्थानों पर झोलाछापों की दुकान सजी हुई हैं। आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व कस्बा फतेहाबाद में झोलाछाप की लापरवाही से गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। आवश्यकता है कि स्वास्थ्य विभाग देहात क्षेत्रों में इन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर इनकी दुकान बंद करवाये।

Related Articles