Home » स्पा सेंटर मालिक के खिलाफ दुष्कर्म का लगाया आरोप लेकिन पहले जान लें पीड़िता की सच्चाई

स्पा सेंटर मालिक के खिलाफ दुष्कर्म का लगाया आरोप लेकिन पहले जान लें पीड़िता की सच्चाई

by admin
Allegation of rape against the owner of the spa center but first know the truth of the victim

आगरा। लॉकडाउन ( Lockdown) के बाद नौकरी करने पहुंची युवती की अश्लील तस्वीर खींचकर स्पा सेंटर ( Spa Centre) मालिक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध करने पर उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस मामले में पीड़िता ने थाना ताजगंज में दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलि स( Agra Police) के अनुसार कमला नगर निवासी युवती लॉकडाउन में आर्थिक तंगी के चलते नौकरी की तलाश में एक मित्र के सहयोग से ताजगंज स्थित आरोमा स्पा सेंटर (Aroma Spa Centre) पर नौकरी करने लगी।

आरोप है कि एक दिन स्पा सेंटर मालिक ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया और अश्लील फोटो खींच ली। पीड़िता का कहना है कि आरोपी रिंकू ने फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया। अब रिंकू ने ग्राहकों को खुश करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इंकार करने पर युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इंस्पेक्टर ताजगंज (Inspector Tajganj) उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

तीन लोगों पर दर्ज करा चुकी है केस

पुलिस रिकार्ड के अनुसार आरोपी युवती शहर के कई लोगों पर रेप और यौन शोषण के मुकदमे दर्ज कराकर जेल भेज चुकी है। इससे पूर्व वर्ष-2018 में थाना शाहगंज, 12 मई-2020 को थाना जगदीशपुरा और अब थाना ताजगंज में स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सूत्रों का कहना है कि युवती के साथ कई अन्य लोग भी धनकुबेर लोगों को तलाशते हैं। शिकार को फंसाने के बाद ताना-बाना बुना जाता है।

Related Articles