Home » प्रभारी सहित 11 पुलिसकर्मी थाने में क्वॉरेंटाइन, गिरफ्तार आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

प्रभारी सहित 11 पुलिसकर्मी थाने में क्वॉरेंटाइन, गिरफ्तार आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

by admin

मथुरा। मथुरा जनपद के थाना सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक सहित थाने के 11 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों को अस्थाई जेल में निरुद्ध एक बंदी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाने में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है।
करीब 3 माह पूर्व थाना सदर बाजार क्षेत्र के बाढ़ पुरा इलाके में अवैध कब्जे को हटवाए जाने के दौरान नगर निगम की टीम पर हुए हमले के आरोपी दीपू यादव को पुलिस ने पिछले दिनों 25 तारीख को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। नियमानुसार उक्त आरोपी को अस्थायी जेल में रखकर उसकी जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट कल देर रात पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद थाने के समस्त स्टाफ में हड़कंप मच गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त गिरफ्तार आरोपी के संपर्क में आए प्रभारी निरीक्षक सहित तीन उप निरीक्षकों, 2 मुख्य आरक्षियों और 5 अन्य पुलिसकर्मियों को थाने में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है, जिनमें थाने की गाड़ी का चालक भी सम्मिलित बताया गया है।

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार उनमें से किसी में कोरोना के लक्षण नहीं हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें एहतियातन थाने में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी के सैंपल ले लिए हैं। थाने में करीब 40 लोगों का स्टाफ है, जिसमें से 1 चौथाई से अधिक स्टाफ क्वॉरेंटाइन हो गया है।

Related Articles