आगरा। कोरोना के चलते एत्मादपुर नगर में आयोजित सात दिवसीय ऐतिहासिक कंस मेले के आयोजन पर संकट के बादल छा गए हैं। जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सिंह ने मेले को भव्यता प्रदान करने वाले सभी कार्यक्रमों के आयोजन को रद्द कर दिया है, साथ ही निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह के झूले भी मेले में नहीं लगेंगे। जिलाधिकारी आगरा का यह आदेश एत्मादपुर एसडीएम ज्योति राव के कार्यालय पहुंच गया। कार्यक्रम निरस्त होने और झूलों के बंद होने की सूचना से मेले में आयोजकों और दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बताते चले कि हर वर्ष एक भव्य मेला एत्मादपुर में आयोजित होता है जिसके लिए इस बार भी आयोजन की भव्य तैयारियां की गई थी। 18 मार्च को मेले का उद्घाटन आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल और एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान की मौजूदगी में होना था लेकिन जिलाधिकारी द्वारा अनुमति रद्द होने के बाद अब झूले वाले दुकानदारों में खासी निराशा देखी जा रही है।
उनका कहना है कि बड़े आस के साथ वे महीनों इंतजार के बाद यहां झूला लगाने आते हैं, तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी लेकिन अब अंत समय पर इस तरह का आदेश आने से उन्हें निराशा है और उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
एएसडीएम एत्मादपुर ज्योति राव ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा मेले के सभी सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों को भी अनुमति को रद्द कर दिया गया है, साथ ही भीड़ एकत्रित ना हो उसके लिए मेले में झूले भी नहीं चलेंगे। केवल रामलीला ग्राउंड में खरीदारी के लिए दुकाने लगेगी, वहां पर भी भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा बेहतर रखने के लिए स्वास्थ्य टीम भी सैनिटाइजर के साथ मेले के दोनों प्रवेश द्वारों पर मौजूद रहेंगी।
एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट