Home » रोडवेज विभाग के सेवा प्रबंधक ने बस स्टैंडों का किया दौरा, कर्मचारियों-यात्रियों को कोरोना के प्रति किया जागरूक

रोडवेज विभाग के सेवा प्रबंधक ने बस स्टैंडों का किया दौरा, कर्मचारियों-यात्रियों को कोरोना के प्रति किया जागरूक

by admin

आगरा। कोरोना वायरस को लेकर रोडवेज विभाग के सेवा प्रबंधक एसपी सिंह संजीदा नजर आ रहे है। कोरोना वायरस से बस यात्रियों को बचाने और उसके प्रति जागरूक बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई एडवाइजरी को कितना अमल में लाया जा रहा है इसको लेकर आगरा रीजन के सेवा प्रबंधक खुद बस स्टैंडों पर जाकर औचक निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही विभागीय कर्मचारी चालक व परिचालक को हर घंटे में हाथों को सेनिटाइजर से धोने और बस की सफाई सिर्फ केमिकल से ही करने के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

अपने इस औचक निरीक्षण के दौरान सेवा प्रबंधक एसपी सिंह ने ईदगाह बस स्टैंड, ईदगाह कार्यशाला, बिजलीघर बस स्टैंड और आइएसबीटी पर पहुँचे। सेवा प्रबंधक में खुद बस स्टैंडों की सफाई और बसों की धुलाई व उनकी सफाई को देखा और अधिनिस्थों को सेनिटाइजर के साथ मास्क देने के साथ उनका उपयोग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने साफ कहा कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी, यानि सावधनी व सतर्कता ही कोरोना वायरस से बचाव है। इस दौरान उन्होने यात्रियों से भी वार्ता की और व्यवस्थाओं को भी जाना। सेवा प्रबंधक ने सभी यात्रियों से सफर के दौरान मास्क पहनने की अपील की। इतना ही नही जिन यात्रियों पर मास्क नही थे उन्हें मास्क भी दिए।

सेवा प्रबंधक एसपी सिंह का कहना है था कि कई बस स्टैंडों पर जाकर उन्होंने खुद विभागीय कर्मचारी और बस के चालक परिचालकों को कोरोना के प्रति जागरूक किया है और उसके बचाव की भी जानकारी दी है। विभागीय कर्मचारियों से सेनिटाइजर और मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं तो यात्रियों से भी अपील की है कि सफर के दौरान मास्क अवश्य पहने और स्वास्थ्य खराब होने पर सफर करने से बचे। एसपी सिंह का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है इसलिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग से जो भी गाइड लाइन मिली है उनके अनुसार कार्य किया जा रहा है जिससे यात्री स्वस्थ्य और सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुँचे।

Related Articles