Home आगरा राजनाथ सिंह के आपातकाल वाले व्यक्तव्य के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने किया ये पलटवार

राजनाथ सिंह के आपातकाल वाले व्यक्तव्य के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने किया ये पलटवार

by admin

Agra. ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आपातकाल के दौरान 23 साल की उम्र में उन्हें जेल जाना पड़ा’, इस व्यक्तव्य पर यूपी कांग्रेस प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने पलटवार किया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि ‘राजनाथ सिंह जी 23 साल की उम्र में आपने कुछ तो ऐसा किया होगा जिसकी वजह से आप को जेल जाना पड़ा। आप अपने उस समय की उन कार्य को याद कीजिए जिनकी वजह से आप को जेल जाना पड़ा।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाजनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा करने के लिए आगरा आये थे। जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए आपातकाल को मुद्दा बनाया। कहा कि ‘किसी नेता की जिद्द ने ही 25 जून 1975 आपातकाल के अध्यादेश जारी किया था। 23 साल की उम्र में मुझे पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। 25 जून 1975 को भारतीय लोकतंत्र की हत्या हुई थी।’

कांग्रेस के प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनाथ सिंह कोई न कोई अपराध किया होगा इसलिए तो जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा 1975 में देश में दंगा कराना चाहती थी। देश को दंगे में झोंकने से बचाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी।

कांग्रेस प्रवक्ता हाजी जमीलुद्दीन कुरेशी ने भाजपा को पर हमलावर होते हुए कहा कि ‘असली अघोषित आपातकाल तो इस समय चल रहा है। भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को बेचने का काम तो कर ही रही है, इसके साथ ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को भी खत्म करती दिखाई दे रही है। भाजपा के खिलाफ कोई बोले तो उसके घर पर बुलडोजर चल जाता है या फिर एजेंसी उस पर शिकंजा कस देती है या फिर वो देश द्रोही हो जाता है। भाजपा ने जो सत्ता हासिल की है वी ईवीएम की देन है।’

कांग्रेस प्रवक्ता जमीलुद्दीन कुरेशी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि पटना में हुई विपक्ष की एकजुटता से भाजपा बौखला गई है। पटना में विपक्षी नेताओं ने जनता को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने का काम किया है। विपक्ष पूरी तरह एकजुट है और 2024 में भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: