Home » आगरा जिलाधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने लगवाया टीका, दिया ये संदेश

आगरा जिलाधिकारी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने लगवाया टीका, दिया ये संदेश

by admin
All administrative officials including Agra District Magistrate got the vaccine, gave this message

आगरा। आज 5 फरवरी शुक्रवार को आगरा जिले में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। सुबह से ही सभी टीकाकरण केंद्रों पर पूरी तैयारी की गई थी। आगरा जिला अधिकारी प्रभु नारायण सिंह, एसएसपी बबलू कुमार और नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर कोविड का टीका लगवाकर यह संदेश दिया कि कोरोना से बचाव के लिए लगाई जाने वाली यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

बताते चलें कि आज दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान में प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस प्रशासन सहित पहली पंक्ति में खड़े होकर सेवा देने वाले लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जहां सबसे पहले नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह ने टीका लगवाया। वहीं टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करते हुए आगरा जिला अधिकारी प्रभु नारायण सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और वहां पहुंच कर उन्होंने भी टीका लगवाया। इसके बाद डीएम आगरा ने शहर वासियों को संदेश दिया कि कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में फैलाई जा रही है भ्रांतियों पर ध्यान ना दें, हमें डरने की जरूरत नहीं है और टीका पूरी तरह सुरक्षित है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव वर्मा के मुताबिक आज दूसरे चरण में 15 बूथों पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें कुल 19113 अधिकारियों कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा।

Related Articles