Home » आगरा पहुंचे अखिलेश यादव, कोरोना काल में पार्टी के दिवगंत नेताओं के परिजनों से मिल जताया शोक

आगरा पहुंचे अखिलेश यादव, कोरोना काल में पार्टी के दिवगंत नेताओं के परिजनों से मिल जताया शोक

by admin
Akhilesh Yadav reached Agra, expressed grief with the relatives of the party's late leaders during the Corona period

Agra. सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा पहुंच गए है। अखिलेश यादव के आगरा फतेहाबाद टोल पर पहुँचने पर सपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं का उत्साह देख सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी काफी उत्साहित नजर आए। फतेहाबाद टोल पर स्वागत होने के बाद अखिलेश यादव सीधे आगरा में अपने मित्र मन्नू की माता जी रेनू के देहांत के बाद परिवार से मिलने उनके निज निवास पहुँचे। उनके आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर उनके रूट पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। अपने मित्र के निजी निवास पहुंचकर अखिलेश यादव ने उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें सांत्वना भी दी।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का यह कोई राजनीतिक दौरा नहीं है बल्कि वह अपने पार्टी के नेता और दोस्तों के घरों में हुई गमी में शोक संवेदनाये व्यक्त करने के लिए आये हैं।

अपने मित्र मन्नू के निवास के बाद इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्व. पूर्व महानगर अध्यक्ष रहीस उद्दीन के निवास पर भी जाएंगे और रहीस उद्दीन के परिवार से मिलेंगे। इसके बाद अखिलेश यादव सलोनी ऑयल मिल के मालिक एवं वरिष्ठ सपा नेता स्वर्गीय शिवकुमार राठौर के आवास पर भी जायंगे और परिवार के साथ शोक व्यक्त कर ढांढस बँधाएँगे।

Related Articles