Home » आगरा की प्राइवेट बस हाइजेक होने की ख़बर से हड़कंप, फाइनेंस कर्मी ले गए बस

आगरा की प्राइवेट बस हाइजेक होने की ख़बर से हड़कंप, फाइनेंस कर्मी ले गए बस

by admin

आगरा की एक प्राइवेट बस को हाइजेक किए जाने की खबर से हड़कंप मच गया। तड़के सुबह ख़बर उड़ी की बदमाशों ने धावा बोल बस को कब्जे में ले लिया लेकिन बाद में पुलिस जांच के बाद यह सामने आया कि एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने मथुरा से आगे बस को अपने कब्जे में लिया है और यात्रियों को छोड़ दिया गया है। बस में 34 यात्री सवार थे।

आगरा में कल्पना ट्रेवल्स की बस गुरुग्राम से सवारियां लेकर मध्यप्रदेश के पन्ना के लिए जा रही थी। फिल्मी अंदाज में बस को हाईजैक किया गया। बस को हाइजैक करने वालों ने यात्रियों को कोसी के कृष्णा ढाबा पर खाना खिलाया और उन्हें किराए के रुपये वापस कराए। ये बात चालक ने पुलिस को बताई है। यात्रियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि बस बदलकर उन्हें आगे गंतव्य के लिए रवाना किया गया, लेकिन किस जगह बस बदली गयी ये उन्हें नहीं पता। हालांकि सभी 34 यात्री सुरक्षित झांसी पहुंच चुके हैं।

टोल प्लाजा पर पुलिस की टीमों ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए हैं। एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि चालक ने जो जानकारी दी है उससे सामने आ रहा है कि बस को ले जाने वालों लोगों को ट्रेवल्स की पूरी जानकारी थी। कल्पना ट्रेवल्स की गाड़ियां ग्वालियर की है और मालिक के पास कई गाड़ियां हैं। बस में सभी यात्रियों के पास मोबाइल फोन हैं लेकिन किसी का भी फोन पुलिस के पास नहीं आया है। चालक ने बताया कि बस में चार लोग सवार हुए थे, उन्होंने कहा था कि बस की आठ किश्त भी बकाया है।

Related Articles