Home » Big Breaking : ग्वालियर पुलिस का दावा – फाइनेंस कर्मचारियों ने नहीं की बस हाइजेक, तीन राज्यों की पुलिस लगी धरपकड़ में

Big Breaking : ग्वालियर पुलिस का दावा – फाइनेंस कर्मचारियों ने नहीं की बस हाइजेक, तीन राज्यों की पुलिस लगी धरपकड़ में

by admin

आगरा। मलपुरा थाना क्षेत्र के आगरा दक्षिण बायपास टोल प्लाजा कल्पना ट्रैवल्स प्राइवेट बस को हाईजैक कर लिया गया है। शुरुआती दौर में जानकारी आई कि बस को हाईजैक करने वाले श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी थे जिसमें बस की किस्त अदा करने के एवज में इन लोगों ने पूरी बस को हाईजैक कर लिया। इस बस में 34 सवारियां थी। यह बस गुड़गांव से आगरा होते हुए मध्य प्रदेश की ओर जा रही थी। घटना के प्रत्यक्षदर्शी और बस कंडक्टर के मुताबिक रात्रि 10:00 बजे जब बस रायभा टोल प्लाजा को क्रॉस कर रही थी। दिल्ली नंबर की एक्सयूवी गाड़ी में सवार पांच लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर को कब्जे में लिया और उसको सवारियों सहित हाईजैक कर लिया। बस कंडक्टर का यह भी कहना है कि हाईजैक करने वाले लोगों ने सवारियों के लिए ₹23000 लिए और दूसरी बसों में इन सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया और बस को लेकर चले गए।

तकरीबन चार घंटे बस ड्राइवर और कंडक्टर एक्सयूवी सवार लोगों के कब्जे में रहे और सुबह तड़के मलपुरा पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। बस को हाईजैक करने की सूचना पर आगरा पुलिस के होश उड़ गए। जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने इस खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया और जानकारी में आया कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं।

अब पुलिस बस को हाईजैक करने वाले लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई। पुलिस को टोल प्लाजा से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें इटावा नंबर की रजिस्टर्ड बस को हाईजैक करने वाले लोगों की गाड़ी का भी नंबर ट्रेस कर लिया गया है। एसएसपी आगरा बबलू कुमार का कहना है कि इस मामले में कई सवारियों से बातचीत हुई है जिसके प्रमाण के लिए एसएसपी आगरा ने पुलिस अधिकारियों और सवारियों के बीच बातचीत का ऑडियो भी वायरल किया है।

बस को हाईजैक करने के मामले में तीन जिले और दो राज्यों की पुलिस जुटी हुई है तो वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक ग्वालियर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर यह साफ कर दिया है कि प्रारंभिक तौर की हुई पूछताछ में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि बस को कब्जे में लेने के लिए कोई टीम का गठन नहीं किया गया है और ना ही श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को इस में लगाया गया है। उधर एसएसपी आगरा बबलू कुमार का दावा है कि एक्सयूवी गाड़ी में सवार पांच लोगों में से एक शख्स का फोटो एसएसपी आगरा के पास पहुंच चुका है जिसकी शिनाख्त के बाद जल्द पूछताछ और गिरफ्तारी संभव है।

एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने कई टीमों का गठन किया है। जिसमें क्राइम ब्रांच एसओजी को लगाया गया है। पुलिस लगातार अन्य जिले और अन्य राज्यों की पुलिस के संपर्क में है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही बस को आगरा लाया जाएगा और बस को हाईजैक करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जाएगी। बस का स्वामी अशोक अरोड़ा है जिसका निधन मंगलवार को ही हुआ है। पुलिस वाहन स्वामी से सम्बंधित लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Related Articles