Home » आगरा के बॉक्सिंग कोच गौरव ठाकुर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बने यूपी टीम के चीफ कोच

आगरा के बॉक्सिंग कोच गौरव ठाकुर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बने यूपी टीम के चीफ कोच

by admin
Agra's boxing coach Gaurav Thakur appointed as the chief coach of the UP team for the national competition

आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के बॉक्सिंग कोच गौरव ठाकुर को 5वीं एथलीट पुरुष मुक्केबाज़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए यूपी की मुक्केबाज़ी टीम का चीफ कोच बनाया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 21 सितम्बर तक कर्नाटक के बेल्लारी के इस्स्पायर इंस्टीयूट ऑफ स्पोर्ट्स में भारतीय खेल प्राधिकरण एवं भारतीय मुक्केबाज़ी महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

यूपी एमेच्योर मुक्केबाज़ी संघ महासचिव अनिल मिश्रा ने प्रदेश की टीम के चीफ कोच के लिए ताजनगरी के बॉक्सिंग कोच गौरव ठाकुर को जिम्मेदारी दी है। उनकी देखरेख में 13 बॉक्सर यूपी टीम का 5वीं एलीट पुरुष मुक्केबाज़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधत्व करेंगे।

पहली बार मिली बड़ी जिम्मेदारी

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के बॉक्सिंग कोच गौरव ठाकुर को पहली बार सीनियर नेशनल चेम्पियनशिप के लिए यूपी की सीनियर टीम का चीफ कोच बनाया गया है। इससे पहले वह 2018 में यूथ महिला मुक्केबाज़ी टीम के भी चीफ कोच रह चुके है। मुख्य प्रशिक्षक बनने पर यूपी मुक्केबाज़ी संघ सचिव अनिल मिश्रा, जिला बॉक्सिंग संघ, क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा, डॉ. सत्यदेव पचौरी, डॉ. रनवीर सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

Related Articles