आगरा। ताजनगरी में अब कोरोना संक्रमित मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। प्रतिदिन मरीजों की मौत हो रही है जिससे आगरावसियों में भय पैदा हो गया है। 17 जून को भी 3 संक्रमितों की मौत हो गयी जिसके बाद मृतकों की संख्या 69 हो गयी है। वहीं आज बुधवार को कोरोना के 19 नए मामले आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1107 पहुंच गया है।
आज तीन मरीजों की मौत हुई है उसमें 40 साल की किदवई नगर निवासी टीबी की मरीज, 40 साल के कमला नगर निवासी मरीज और लंगड़े की चौकी निवासी 45 साल के मरीज की मौत हो गई है। इस तरह कोरोना पॉजिटिव 69 की मौत हो चुकी है।
वहीं कोरोना पॉजिटिव के जो 19 मामले आये हैं उनमें एमडी जैन इंटर कॉलेज की अस्थायी जेल में बंद 50 और 44 साल की महिला, जगनपुरा क्षेत्र के 44 साल के स्वास्थ्य कर्मी है। न्यू आगरा क्षेत्र के निजी अस्पताल में 37 साल के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 64 साल के छीपीटोला निवासी मरीज, 42 साल के केंद्रीय हिंदी संस्थान के कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 25 साल के चार हिस्सा फतेहपुर सीकरी निवासी मरीज, 32 साल के सुशील नगर यमुना ब्रिज निवासी मरीज, 55 साल की नाला मंटोला निवासी महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा 39 साल के लोहामंडी निवासी मरीज, 43 साल की देवरी रोड निवासी महिला मरीज, 46 साल के मोती नगर जगदीशपुरा निवासी मरीज, 72 साल के नया पाडा निवासी मरीज, 36 साल के खेरागढ निवासी मरीज, 40 साल के कमला नगर न्यू आगरा निवासी मरीज, 56 साल के नामनेर न्यू आगरा निवासी मरीज, 54 साल के खेरागढ निवासी मरीज 69 नेताजी नगर आगरा, 70 साल की ईदगाह आगरा की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
आज 9 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 892 हो चुकी है। अब 146 एक्टिव मरीज हैं। जून में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकडा बढा है। 17 दिन में 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी तक आगरा में 17685 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 65 है जिसमें 41 जोन शहरी इलाकों में और 24 जोन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।