Agra. थाना सदर क्षेत्र में छह माह पहले खनन अधिकारी की बोलेरो गाड़ी में टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी का ट्रक सीज किया है। इसके अलावा अवैध खनन के बालू लेकर आए 12 ट्रक भी पकड़े है और उन्हें भी सीज करने की कार्यवाही को अमल में लाया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि छह मार्च को खनन अधिकारी दिनेश कुमार अपने चालक और होमगार्ड के साथ सदर क्षेत्र में ग्वालियर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गिट्टी से लदा एक ट्रक आया था। उसे खनन टीम ने रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने ट्रक की रफ्तार तेज कर दी और ट्रक को भगाने लगा। खनन अधिकारी की टीम ने इस ट्रक का पीछा किया।
सदर थाना और प्रतापपुरा के बीच पहुँचते ही ट्रक के चालक ने खनन अधिकारी की बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी थी। इस घटना में खनन अधिकारी और कर्मचारी को थोड़ी बहुत चोटें आईं थीं लेकिन बड़ी जनहानि होने से बच गई। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया था। ट्रक के पीछे नंबर प्लेट नहीं थी लेकिन पुलिस ने ट्रक की पहचान कर ली थी। इसके बाद आरोपी ट्रक मालिक विष्णु को पकड़कर जेल भेजा गया लेकिन ट्रक बरामद नहीं हो सका था।
रात को सूचना मिली थी कि आरोपी का ट्रक ग्वालियर मार्ग की तरफ आ रहा है। इस पर सैंया के पास से ट्रक को पकड़ लिया गया। ट्रक को सीज कर दिया गया है। खनन अधिकारी ने भी अपने स्तर से कार्रवाई की है। उधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस बीच 12 ट्रक और सीज किए हैं। इनमें बालू भरी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि राजस्थान सीमा से अवैध तरीके से खनन की बालू से भरे ट्रक और टैक्टर ट्रॉली अब भी चोरी छिपे आ रहे हैं। इनको रोकने के लिए खेरागढ़ और सैंया की सीमा में बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। इसके बावजूद चालक वाहनों को गांवों के रास्तों से लेकर आ रहे हैं। पूर्व में खनन के वाहनों से पुलिसकर्मियों पर हमले भी हो चुके हैं। खनन की बालू से भरे वाहन के साथ एक अन्य वाहन कार भी लेेकर माफिया के गुर्गे चलते हैं जो कि पुलिस और अधिकारियों का रास्ता रोकते हैं।
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि थाना सदर क्षेत्र में खनन अधिकारी की गाड़ी में टक्कर मारने के मामले में ट्रक को सीज किया गया है। खनन की बालू से भरे वाहनों की धरपकड़ के लिए राजस्थान सीमा पर चेकिंग कराई जा रही है।