Home » 30 सितंबर तक चलेगा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, यातायात नियमों को लेकर “हम सुधरें – तो जग सुधरे” का दिया गया नारा

30 सितंबर तक चलेगा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, यातायात नियमों को लेकर “हम सुधरें – तो जग सुधरे” का दिया गया नारा

by admin
Road safety awareness program will run till 30th September, the slogan given for traffic rules is "Hum Sudharne - Toh Jag Sudhre"

आगरा। यातायात नियमों का पालन कीजिए। वाहन चलाने संबंधित नियम आप की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। दोपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाने में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें। यह विचार आरटीओ प्रशासन प्रमोद कुमार सिंह का है, जो सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में अपने विचार रख रहे थे।

शनिवार को आरटीओ कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, बस व टैक्सी यूनियनों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर आगरा पब्लिक कैरियर एसोसिएशन, आगरा के महासचिव देवेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी लोगों से अपने अमूल्य जीवन को बचाने हेतु सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की और “हम सुधरें -तो जग सुधरे” का नारा दिया।

द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हो गया है। यह अभियान 24 से 30 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान के दौरान जनजागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं तो वहीं वाहन चालकों व आम व्यक्तियों को यातायात के सभी नियमों की जानकारी दी जा रही है।।इस अभियान के दौरान अभिभावकों से भी अपील की जाएगी कि अपने बच्चों को, जिनकी उम्र अभी 18 साल नहीं है, उन्हें वाहन चलाने की अनुमति न दें। विशेष तौर पर स्कूल ले जाने की। युवा अवस्था में बच्चे शान ओ शौकत में रेस ड्राइविंग करते है, जो ठीक नही है।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार सिंह (आरटीओ प्रशासन) आगरा, कपिल देव सिंह (आरटीओ- प्रवर्तन), वंदना सिंह (एआरटीओ प्रवर्तन), पीटीओ दिनेश कुमार सिंह आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह (एआरटीओ -प्रशासन), प्रीति पांडे (एआरटीओ प्रवर्तन), उमेश कटिहार आरआई आदि मौजूद रहे। आगरा पब्लिक कैरियर एसोसिएशन से ओम प्रकाश वित्तथरिया, विजय वर्मा, चौधरी मनोज सिंह ने भाग लिया।

Related Articles