Home » लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर गिरा ट्रक, मदद करने पहुंची पुलिस के ये देख उड़े होश

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर गिरा ट्रक, मदद करने पहुंची पुलिस के ये देख उड़े होश

by pawan sharma

फतेहबाद। गुरुवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब गोवंश जानवरों से लोड एक ट्रक एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। एक्सप्रेस वे के यमुना एक्सप्रेस वे पर पलट जाने की सूचना पर यूपीडा के सुरक्षा अधिकारियों के साथ साथ फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मौके पर पुलिस को देखते ही ट्रक के चालक और क्लीनर भाग खड़े हुऐ। ट्रक के चालक और क्लीनर के भाग जाने पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने ट्रक के ऊपर से धान के बोरे को हटाया तो उनके होश उड़ गए। ट्रक मे 22 सांड भरे हुए थे।
तभी एक जायलो कार जो ट्रक के लगातार चक्कर लगाकर सुरक्षा कर रही थी। पुलिस को शक होने पर जायलो को रोका और पुलिस व यूपीडा के कर्मचारियों ने चार लोगों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर चारों के पास से तमंचे बरामद हुऐ।

घटना गुरुवार सुबह की है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से ट्रक संख्या जे एच 14 डी 7329 आगरा की ओर से आ रहा था। चालक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण ट्रक डिवाइडर से टकरा गया और ट्रक पलट गया। इस हादसे में किसी को चोट तो नही आई लेकिन गोवंशों को देखकर पुलिस के होश उड़ गए। करीब 22 सांड उस ट्रक में से निकले।

पुलिस ने पकड़े गए चारों लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इसी तरह वो ट्रक मे सांडो को लादकर ले जाते हैं।पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक अकबर पुत्र फरमान निवासी मोहनपुर अवागढ़ एटा, विजय यादव पुत्र राजन सिंह निवासी बीला गढी निधौली कला एटा, गुड्डू अब्बासी पुत्र साबुद्दीन मोहनपुर अवागढ़ एटा, लईक पुत्र गुल मोहम्मद निवासी मथुरा के है। चारों लोगों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के साथ साथ धारा 420 आईपीसी तथा आर्म्स एक्ट के साथ साथ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। वही सांडो को मुक्त कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment