आगरा। आगरा के पुलिस कप्तान पुलिस की छवि सुधारने का कितना भी प्रयास कर ले लेकिन कुछ खाकी वाले उनके मंसूबो को पलीता लगा देते है। कभी कोई रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो जाता है तो कोई अंगूर की बेटी को पीकर सड़क पर हंगामा करते हुए या फिर सड़क किनारे लुढ़ककर खाकी को बेइज्जत कर देता है। ऐसा ही कुछ एत्माद्दोला थाने के नुनिहाई पुलिस चौकी के पास देखने को मिला। नशे में एक सिपाही सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। खाकी पहने हुए सिपाही ने इतनी दारू पी रखी थी कि सिपाही को होश ही नही था। राहगीरों ने नशे में सड़क पर पड़े हुए सिपाही का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो मीडिया की सुर्खियां बन गया।
कुछ लोगो ने सिपाही से उसके घर का पता, तैनाती वाला थाना या चौकी के बारे में पूछा तो सिपाही कुछ नही बता पाया जिसके कारण इस सिपाही की शिनाख्त नही हो सकी की आखिरकार सिपाही है कहा का है। इसके बाद सियाही उसी जगह ही सो गया।
सिपाही के नशे में होकर खाकी पर दाग लगाने का यह कोई पहला मामला नही है। इससे पहले भी वर्दी पहने हुए पुलिसकर्मी सड़क पर लड़खड़ाते हुए या फिर सड़क किनारे सोए हुए मिल चुके है।