Home » जिला अस्पताल में हंगामा-मारपीट पर पहुँची पुलिस फ़ोर्स, चिकित्सकों ने की हड़ताल

जिला अस्पताल में हंगामा-मारपीट पर पहुँची पुलिस फ़ोर्स, चिकित्सकों ने की हड़ताल

by admin

आगरा। मरीज को भर्ती करने को लेकर हुए विवाद में जिला अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर का रहने वाला व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हो गया था जिसे भर्ती कराने के लिए जिला अस्पताल में तीमारदार पहुंचे थे। मरीज को भर्ती कराने के कराने के चक्कर में तीमारदार और चिकित्सकों के बीच में हॉट टॉक हुई और उसके बाद नौबत मारपीट तक आ गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट हुई है। मारपीट के बाद में आगरा के जिला अस्पताल को छावनी बना दिया गया। रकाबगंज , सदर सहित कई थानों का पुलिस बल और क्यूआरटी गाड़ियां मौके पर पहुची। जिला अस्पताल में हंगामा मारपीट और तोड़फोड़ के बाद चिकित्सक हड़ताल पर चले गए। ओपीडी को बंद कर दिया गया । ओपीडी बंद होने के बाद यहां आने वाले मरीज और उनके तीमारदारों में खासी परेशानी देखी जा रही है।

जिला अस्पताल के अंदर तीमारदार और डाक्टरो के बीच हुई मारपीट के बाद इलाके को छावनी बना दिया गया। जिला अस्पताल के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।

अपना ईलाज कराने जिला अस्पताल आ रहे मरीजों का कहना था कि घंटों से यहां पर हंगामा हो रहा है। पुलिस बल तैनात है तो चिकित्सकों ने इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए हैं जिसको लेकर मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हालांकि यहां पहुंची पुलिस ने हंगामा करने और तोड़फोड़ करने वाले तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। थाना रकाबगंज पुलिस आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने की बात कह रही है। मगर बड़ा सवाल यह है कि जिला अस्पताल के अंदर चिकित्सकों और तीमारदारों के बीच मारपीट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी के चलते कई बार ऐसे हालात बने हैं। मगर चिकित्सकों की वजह से एक बार फिर मामला समझौते की ओर चला जाता है।

जिला अस्पताल के अंदर हंगामा मारपीट और बदसलूकी की जांच करने पहुंची पुलिस ने अपने आला अफसरों को रिपोर्ट दे दी है। इस मामले में कहा जा रहा है कि पुलिस और चिकित्सकों की ओर से दो मुकदमे दर्ज किए जा सकते हैं।

Related Articles