Home » Agra Metro : 20 मार्च के बाद शुरू हो सकता है अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य, इन क्षेत्रों से गुजरेगी सुरंग

Agra Metro : 20 मार्च के बाद शुरू हो सकता है अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य, इन क्षेत्रों से गुजरेगी सुरंग

by admin
Agra Metro: Construction of underground metro station may start after March 20, tunnel will pass through these areas

आगरा में चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत अभी तक का सबसे बड़ा टेंडर उठाया गया है। ताजमहल से आरबीएस कॉलेज तक 7.93 किमी लंबी सुरंग में सात भूमिगत स्टेशन बनेंगे। जिसके निर्माण पर 1819.79 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आचार संहिता खत्म होने के बाद 20 मार्च से निर्माण शुरू हो सकता है। कंपनी को चार साल यानी 2026 तक काम पूरा करना होगा। पहले कॉरिडोर में सिकंदरा से ताजपूर्वी गेट तक 13 स्टेशन प्रस्तावित हैं। जिनमें तीन एलिवेटिड स्टेशन फतेहाबाद रोड पर निर्माणधीन हैं। सात भूमिगत स्टेशन के बाद आईएसबीटी, गुरुद्वारा व सिकंदरा तीन एलिवेटिड स्टेशन और बनेंगे।

इंन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी एफकॉन व सेम इंडिया दोनों ने मिलकर 1819.79 करोड़ का टेंडर लिया है। इस कार्य के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने अगस्त 2021 में टेंडर निकाले थे। करीब 2200 करोड़ रुपये अनुमानित लागत तय की थी। जिसके लिए सात कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई। नवंबर में तकनीकी जांच में दो कंपनियां अयोग्य हो गईं। वित्तीय जांच में एफकॉन व सेम इंडिया ने पांच कंपनियों को हराकर 1819.79 करोड़ रुपये की सबसे कम बोली लगाकर टेंडर प्राप्त किया है।

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के निदेशक अरविंद राय ने बताया कि अगले सप्ताह टेंडर अवार्ड हो जाएगा। दोनों कंपनियों की तकनीकी टीम ने आगरा में प्रस्तावित रूट का मौका-मुआयना कर लिया है। आदर्श आचार संहिता खत्म होने का इंतजार है। 20 मार्च से कंपनी काम शुरू कर सकती है।

Agra Metro: Construction of underground metro station may start after March 20, tunnel will pass through these areas

मेट्रो प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि सुरंग कहां खोदी गई। कब स्टेशन बन गए। किसी को पता नहीं चलेगा। जमीन के नीचे भूमिगत काम चलेगा। सुरंग खोदाई से निकली मिट्टी साथ के साथ इकठ्ठा कर यार्ड में भेजी जाएगी। इस कार्य के दौरान न कोई जाम लगेगा, न यातायात प्रभावित होगा।

सात स्टेशनों में सबसे पहले तीन स्टेशन ताजमहल, आगरा किला व जामा मस्जिद का निर्माण होगा। जिसे 2024 तक पूरा करना है। ताजपूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक छह स्टेशन का प्राथमिकता कॉरिडोर बनना है। जिसके बीच अप्रैल 2024 तक आगरा में मेट्रो ट्रायल होगा। बाकी स्टेशनों का काम 2026 तक पूरा करना होगा।

ताजमहल से आरबीएस कॉलेज तक सुरंग खोदाई के लिए चार टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का इस्तेमाल होगा। चैनेज 3630 से लेकर 11564 तक दोहरी सुरंग खोदी जाएगी। जिसमें ताजमहल, आगरा किला, जामा मस्जिद, एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज स्टेशन आकार लेंगे। सबसे कम 631 मीटर दूरी आगरा किला और जामा मस्जिद स्टेशन के बीच होगी।

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट

  • 8379.62 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है मेट्रो
  • 2031 तक प्रतिदिन 7.36 लाख यात्री क्षमता होगी
  • 29 मेट्रो ट्रेन चलेंगी, जिनमें कुल 87 मेट्रो कोच होंगे
  • 80 किमी प्रति घंटा मेट्रो की टॉप स्पीड होगी
  • 29 किमी लंबाई के दो कॉरिडोर में कुल 27 स्टेशन होंगे।

Related Articles