आगरा। गोविंद चाहर के नेतृत्व में टोरेंट पावर कार्यालय जोन-1, होटल काम्प्लेक्स, फतेहाबाद रोड पर टोरेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की टोरेंट पावर की तानाशाही नही चलेगी, टोरेंट पावर मुर्दाबाद, मुर्दाबाद। जब अंदर से केबी सिंह, एजीएम आये तो गोविंद चाहर ने पूरा मामला बताया कि टोरेंट पावर शहर में तानाशाही कर रही है।लूटपाट मचा रखी है। उल्टा सीधा चार्ज बसूला जा रहा है।लोगो के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। फिर 600 रु एक्स्ट्रा लेकर जोड़ रहे हैं।
गोविंद चाहर ने कहा कि 10,000 रु से कम बिल वाला कोई कनेक्शन न काटा जाए। जिन लोगों ने बिना सूचना दिए कनेक्शन काटे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए तो एजीएम ने भाजपा नेता को जांच कर कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।
गोविंद चाहर ने मीडिया को बताया कि टोरेंट पावर तानाशाही रवैया अपना कर शहर के उपभोक्ताओं का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रही है।विधार्थियो के एग्जाम चल रहे हैं लेकिन मात्र 3 से 5 हज़ार बकाये के घरों के तानाशाही रवैये से विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। किसी का बकाया 3085 है तो किसी का 5300 रु तो किसी का इससे भी कम उनको बिना पूर्व सूचना दिए, बिना बताए कनेक्शन काटे जा रहे हैं। घर का मुखिया घर से बाहर होता है। जब बिल जमा कराने जाओ तो 600 रु एक्स्ट्रा चार्ज लिया जा रहा है। फिर बिजली का कनेक्शन 24 घंटे में चालू करेंगे जब तक घर के लोग और परीक्षार्थी अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं और परीक्षार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है।
दूसरा मामला यह है कि एक परिवार में चार भाई हैं। वो अपना अलग अलग कनेक्शन लगाना चाहते हैं तो उनको घर के चार पार्टीशन बनाने की बोल कर कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। फरियादी टोरेंट पावर के चक्कर लगा रहे हैं। किसी की सुनवाई नहीं हो रही है। बिल के साथ उल्टा सीधा सरचार्ज जोड़कर लोगों से मोटी रकम वसूल की जा रही है।
गोविंद चाहर ने बताया कि 29 फरवरी को दिन में 11:30 बजे उनके नंबर पर टोरेंट पावर से कॉल आया कि बिल जमा करा दो नहीं तो 12 बजे तक बिजली काट दी जाएगी। गोविंद चाहर ने अपना परिचय दिया और कहा कि हम लोग नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नवीन जैन जी के स्वागत कार्यक्रम में हैं, शाम 5 बजे तक जमा करा दूंगा तो टोरेंट की तरफ से कॉल करने वाले ने 4 बजे तक जमा कराने का आश्वाशन दे दिया। जब गोविंद चाहर 3 बजे घर पहुंचे तो पता चला कि बिजली तो सुबह 10 बजे से नहीं आ रही है। यानी बिजली कनेक्शन काटने के बाद सूचना दी जा रही है। जिसकी शिकायत कर आज प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर डीपी राठौर, उपकार सिंह, विजय गौर, देवेंद्र चाहर, गंगा प्रसाद, मनोज बाल्मीकि, सुनील बघेल, सूरजभान त्यागी आदि लोग रहे।