Home » 175वीं वर्षगाँठ पर सेंट पीटर्स स्कूल में हुए भव्य आयोजन, डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी हुई लॉन्च

175वीं वर्षगाँठ पर सेंट पीटर्स स्कूल में हुए भव्य आयोजन, डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी हुई लॉन्च

by admin

सेंट पीटर्स स्कूल की 175वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष वृत्तचित्र का विमोचन, जारी हुए विशेष डाक आवरण का प्रदर्शन एवं प्रस्तुतीकरण के साथ सेंट पीटर्स कॉलेज के गौरवशाली इतिहास को दर्शाता ‘पोप फ्रांसिस‘ द्वारा दिये गये प्रशस्ति-पत्र और भव्य एवं स्वर्णिम समय को याद करता हुआ आयोजन विद्यालय सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा में किया गया।

स्कूल पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म लॉन्च

कॉलेज के स्थापना वर्ष 1846 से लेकर अब तक 175 वीं वर्षगांठ के विभिन्न स्मरणीय, ऐतिहासिक शैक्षिक, साहित्यिक एवं सामाजिक प्रगंति को दर्शाती और विद्यालय को शैक्षिक, नैतिक एवं मूल्यपरक प्रगति को वृत्तचित्र के माध्यम से दर्शाया गया।

इस कार्यक्रम में सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा में मुख्य रूप से वर्तमान आर्चबिशप आगरा डाइसिस फादर डॉ राफी मंजली, पूर्व आर्चबिशप फादर डा0 अल्बर्ट डिसूजा, वर्तमान प्रधानाचार्य फादर एंड्रयू कोरिया, विद्यालय के प्रबंधन कमेटी के सदस्य, पूर्व छात्रसंघ के सदस्य एवं छात्रों उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढायी।

स्कूल के पूर्व छात्र और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ संजय टंडन ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा के उनकी तीन जेनेरेशन स्कूल मे पढ़ी हैं। स्कूल ने उनका और आगरा शहर के निवासियों को 175 साल से शिक्षा और अच्छा नागरिक बनाने में अहम रोल अदा किया है।

डाक आवरण का प्रदर्शन

कार्यक्रम में कॉलेज के 175 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी हुए विशेष डाक आवरण का प्रदर्शन एवं प्रस्तुतीकरण किया गया। इस विशेष डाक आवरण के मुख्य पृष्ठ पर कॉलेज के संस्थापक डा0 जोजफ एन्टनी बोर्गी ओ0 सी0 तत्कालीन आर्चविशप आगरा 1846 का चित्र तथा काॅलेज की इमारत का चित्र अंकित है जिसे डाक विभाग के सी0 जी0 एम श्री ए0 के राॅय ने जारी किया था।

डाकघर से एन्वलप स्पेशल कैंसिलेशन के साथ प्राप्त किया जा सकता है।कॉलेज की 175 वीं वर्षगांठ के समापन समारोह का आयोजन 25 एवं 26 नवंबर को विद्यालय सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा में किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment