Home आगरा जीत सिंह स्टेडियम में एनसीसी कैडेट्स बी सर्टिफिकेट परीक्षा का हुआ आयोजन

जीत सिंह स्टेडियम में एनसीसी कैडेट्स बी सर्टिफिकेट परीक्षा का हुआ आयोजन

by admin

Agra. एनसीसी कैडेट्स के लिए बी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा सदर स्थित जीत सिंह स्टेडियम में संपन्न हुई। पहले दिन एनसीसी कैडेट्स की प्रैक्टिकल परीक्षा संपन्न हुई। एनसीसी और सेना से जुड़े अफसरों ने आज 5 मुद्दों को आधार बनाकर एनसीसी कैडेट्स की प्रैक्टिकल परीक्षा ली। सर्टिफिकेट की परीक्षा में प्रतिभाग कर सभी एनसीसी कैडेट्स काफी उत्साहित नजर आए।

सदर स्थित जीत सिंह स्टेडियम में आयोजित हुई इस परीक्षा में एनसीसी की चार बटालियन के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया था। लगभग 1700 कैडेट्स इस परीक्षा को देने के लिए यहां पहुंचे थे। यह परीक्षा कर्नल प्रशांत पचौरी के नेतृत्व में संपन्न कराई गई। लगभग 5 चीजों को आधार बनाकर कैडेट्स का प्रैक्टिकल टेस्ट लिया गया। कैडेट्स से आर्म्स चलवाया गया, साथ ही परेड कराकर भी कराई गई। इसके साथ ही उनसे एनसीसी और सेना से जुड़ी चीजों के बारे में पूछताछ कर ओरल टेस्ट भी लिया।

कर्नल प्रशांत पचौरी ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स के लिए यह परीक्षा बेहद जरूरी होती है। बी सर्टिफिकेट की परीक्षा पास करने के बाद ही वो सी सर्टिफिकेट के लिए एलिजेबल हो सकते है। एनसीसी कैडेट्स की सही मायने में ऐसे ही एनसीसी पूरी होती है। तीनों सर्टिफिकेट मिलने का लाभ सरकारी नौकरी में भी मिलता है।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: