Home » कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित को हाइजैक करने के लिए आगरा के इन नेताओं ने कर रखी थी तैयारी, जाने क्या था मामला

कांग्रेस प्रत्याशी प्रीता हरित को हाइजैक करने के लिए आगरा के इन नेताओं ने कर रखी थी तैयारी, जाने क्या था मामला

by pawan sharma

आगरा आ रही कांग्रेस के प्रत्याशी प्रीता हरित आगरा पहुंचने से पहले ही कांग्रेस की कार्यशैली और यहां के संगठन में कुर्ता फाड़ परंपरा से अच्छी तरह रूबरू हो गई। आगरा आने पर प्रीता हरित का पहले कौन स्वागत करें और कौन उन्हें पहले अपने कार्यालय पर ले जाए, इसको लेकर शहर के दोनों अध्यक्षों के बीच में रात से ही खींचतान शुरू हो गई थी। यही कारण रहा कि प्रीता हरित को हाईजैक करने के लिए दोनों ही अध्यक्ष सुबह से ही अपने अपने दांव चलते रहे। पार्टी प्रत्याशी के स्वागत के लिए दोनों ने जगह मंच सजाए और दोनो ने ही उनके स्वागत व प्रेस वार्ता के लिए एक ही समय सभी पत्रकारो को दिया। यही कारण रहा कि कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी पदाधिकारियों व प्रेस को किसके कार्यालय पर जाना है इस बात को लेकर संशय बना रहा।

दोनों ही अध्यक्ष चाहे हाजी जमील उद्दीन कुरेशी हो या फिर हाजी अबरार हुसैन दोनों ही दावे करते रहे कि सबसे पहले पार्टी प्रत्याशी प्रीता हरित उनके कार्यालय में आएंगी और वहीं प्रेस को संबोधित वार्ता करेंगी। इसको लेकर खंदौली टोल प्लाजा से लेकर रमाडा होटल पर एक्सप्रेस वे खत्म होने के स्थान तक अलग-अलग शतरंज बिछाकर दोनों अध्यक्षों ने अपने मोहरों को तैनात कर दिए थे। दोनों नेता पूरा दांव लगाते रहे की पार्टी प्रत्याशी पहले उनके पास आए।

जब प्रीता खुद यहां की खींचतान को देखकर परेशान हो गई तब पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से संपर्क किया और वहां से दिशा-निर्देश लेकर वे रमाडा होटल के पास एक्सप्रेस वे से उतरी यहां कार्यवाहक शहर अध्यक्ष हाजी जमील उद्दीन कुरेशी गुट के लोगों ने उन्हें अपने साथ लिया और फिर यहां से बिजलीघर स्थित अंबेडकर पार्क लेकर गए। यहां डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वे कलेक्ट्रेट के पास स्थित शहर कार्यालय पर पहुंची जहां उनके स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ। जिस समय हाजी जमील उद्दीन गुट उन्हें हाईजैक की कोशिश में लगा हुआ था। अब्बू लाला दरगाह स्थित हाजी अबरार हुसैन के कार्यालय पर पूरी महफिल सजी हुई थी।

पार्टी के लोग अपनी प्रत्याशी का स्वागत करने के लिए यहां मौजूद थे और उनका इंतजार कर रहे थे लेकिन जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि उनकी प्रत्याशी हाईजैक हो चुकी है। यह भी अफरा-तफरी का माहौल मिल गया। हाजी अबरार यहां से अपनी गाड़ी लेकर प्रत्याशी के पीछे दौड़ पड़े तो वहीं पार्टी नेता भी इधर-उधर फोन घर आते रहे कि आखिरकार उनकी प्रत्याशी कहां चली गई। उधर पार्टी प्रत्याशी प्रीता हरित शांति से पूरा कार्यक्रम देखती रहीं। क्योंकि वह यहां चुनाव लड़ने आई हैं और उन्हें दोनों ही अध्यक्षों के सहयोग की आवश्यकता है।

Related Articles

Leave a Comment