आगरा। आज 17 जुलाई को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1468 पहुंच गया है। आज 12 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 161 हो गयी है। संक्रमित मृतकों की संख्या 94 है।
आज आए कोरोना के नए मामलों में कमला नगर के सुभाष नगर क्षेत्र की 57 साल की महिला जो निजी अस्पताल में भर्ती है उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, कृष्णा कॉलोनी निवासी 58 साल की महिला मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। रिंग रोड निवासी 89 साल की महिला, लोहामंडी निवासी 28 साल के युवक, श्रीनगर नारायच निवासी 74 साल की महिला, बालूगंज निवासी 55 साल की महिला, मारुति स्टेट क्षेत्र निवासी 36 साल के मरीज, एत्माद्दौला निवासी 55 साल की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है।
आज शुक्रवार को 12 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1213 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 161 हो गयी है। अभी तक आगरा में 33932 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 85 है।