Home » Agra : कोरोना का आंकड़ा हुआ 1400 के पार, 14 नए मामले, एक की मौत

Agra : कोरोना का आंकड़ा हुआ 1400 के पार, 14 नए मामले, एक की मौत

by admin

आगरा। आज 13 जुलाई को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1411 पहुंच गया है। वहीं आज एक मरीज़ की मौत हो गयी जिसके बाद संक्रमित मृतकों की संख्या 93 हो गयी है। आगरा में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 164 है।

आज आये कोरोना के नए मामलों में 52 साल की ताजगंज निवासी महिला मरीज, 50 साल के मरीज, 29 साल की शिव नगर कॉलोनी बालाजी पुरम शाहगंज निवासी मरीज, 39 साल के न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर निवासी मरीज, 68 साल की प्रेम भवन दयालबाग निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रताप नगर निवासी 75 साल के बुजुर्ग, 48 साल के अंसल टाउन बरौली अहीर, 50 साल की मोती कटरा निवासी महिला मरीज, 25 साल की नगला कलाल खेरिया निवासी गर्भवती महिला, 52 साल के नॉर्थ ईदगाह ​कॉलोनी निवासी मरीज, 63 साल के ब्रज विहार कमला नगर निवासी मरीज, 52 साल के ताजगंज निवासी मरीज, 24 साल की नगला परौसी निवासी महिला मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है।

आज सोमवार को 17 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1154 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 164 हो गयी है। अभी तक आगरा में 30510 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 83 है।

Related Articles