Home » माँ के बाद आगरा कमिश्नर के पिता भी हुए कोरोना संक्रमित, पहले से ज्यादा संभलने की जरूरत

माँ के बाद आगरा कमिश्नर के पिता भी हुए कोरोना संक्रमित, पहले से ज्यादा संभलने की जरूरत

by admin

आगरा। आगरा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। कोरोना की जद में अब आगरा के पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का परिवार आ चुका है। पिछले दिनों आगरा कमिश्नर की माँ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी और अब उनके पिता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

विधायक योगेंद्र उपाध्याय और उनकी पत्नी सहित पूरा परिवार पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुका है, सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। राज्य मंत्री उदयभान के पुत्र और परिवार के कुछ लोग भी कोरोना संक्रमित है। कोरोना योद्धा बनकर मरीजों का इलाज करने में जुटे एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी अपनी ड्यूटी निभाते हुए कोरोना की चपेट में आ गए और कोरोना संक्रमित हो गए। अब कोरोना ने सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के घर में भी प्रवेश कर गया है। सांसद एसपी सिंह बघेल की पत्नी कोरोना संक्रमित हो गई है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आगरा सांसद का एंटीजन टेस्ट कराया गया है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है,​ जिससे अन्य लोगों की भी जांच कराई जा सके।

इसके अलावा सरकारी विभागों के 10 से ज्यादा अधिकारी, 20 से ज्यादा आगरा के वरिष्ठ चिकित्सक और 24 से ज्यादा पुलिसकर्मी दरोगा व सिपाही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हाल ही में बिचपुरी चौकी पर तैनात एक दरोगा और सिपाही संक्रमित हुए हैं जिसके बाद पूरी चौकी को क्वारन्टीन किया गया है।

उक्त मामलों को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि आप जितना अधिक सावधानी बरतेंगे और मिलना-जुलना कम करेंगे तभी बचे रह सकते हैं।कोरोना के बढते मामलों को लेकर शहरवासियों को अब और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।

Related Articles