आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा के बैडमिंटन हॉल में आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण का उद्घाटन बहुत ही जोशीले अंदाज में हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल कमिश्नर (कमर्शियल टैक्स) विमल कुमार राय, टीसा चेयरमैन किशन कालरा बतौर विशिष्ट अथिति मौजूद रहे जबकि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छावनी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने की।

सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों के साथ परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंकज महेंद्रू ने कहा कि छावनी क्षेत्र में बच्चों के लिए और भी स्पोर्ट्स कॉन्पलेक्स व अन्य खेलों की व्यवस्था की जाएगी जिससे खिलाड़ियों को और बेहतरीन सुविधा मिलेगी।
एडीशनल कमिश्नर (कमर्शियल टैक्स) विमल कुमार राय ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी मिली है कि आगरा में जिला स्तर पर बैडमिंटन लीग का आयोजन किया जा रहा है। वे भी 7 वर्षों तक बैडमिंटन के खिलाड़ी रहे हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि किशन कालरा ने बताया कि हमारे स्कूल में भी खिलाड़ियों को हर तरह की खेल सुविधा दी जाती है जिसकी वजह से खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपने स्कूल का और आगरा का नाम रोशन कर रहे हैं।
उद्घाटन मैच में व्हाइट टाइगर और टीम टीसा आमने-सामने थे। व्हाइट टाइगर के नीरज व दक्ष की जोड़ी ने टीसा के आदित्य व यश को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में व्हाइट टाइगर के निष्कर्ष व मयंक ने टीसा के सुमित व सौरभ को 3-0 से हराया। इसके बाद मिक्स डबल्स के मैच हुए जिसमें टीसा की टीम व्हाइट टाइगर पर हावी रही और दोनों डबल्स मैच अपने नाम किये। इसके बाद पांचवा सिंगल मैच व्हाइट टाइगर और टीसा के बीच खेला गया। इस महत्वपूर्ण मैच में बाजी व्हाइट टाइगर के हाथ लगी। निर्णायक मैच में व्हाइट टाइगर के नीर नेहवाल जोकि स्टेट लेवल के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं, उन्होंने नंबर वन खिलाड़ी टीम टीसा के अभय राज को सांस रोक देने वाले मैच में 2-1 से हराकर व्हाइट टाइगर को जीत दिलाई।
इस मौके पर आगरा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद सीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, मैच रेफरी एमपी भल्ला, कंट्रोलर उपेंद्र जोशी, आर एस ओ सुनील जोशी, के सी श्रीवास्तव, आरके सिंह, यतेंद्र चौहान, संजय कालरा आदि मौजूद रहे।