आगरा। आज 3 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव के 14 नए मामले आये हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 1267 पहुंच गया है जबकि एक संक्रमित मरीज की ईलाज़ के दौरान मौत हो गयी। एमएम गेट निवासी 74 साल के कोरोना संक्रमित मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया थी, इन्हें सीओपीडी की समस्या थी, सांस लेने में परेशानी हो रही थी, मौत हो गई। अब तक 90 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
आज शुक्रवार को आये कोरोना के नए मामलों में 43 साल के कमला नगर विासी मरीज को निमोनिया है, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 46 साल की पिनाहट निवासी महिला, 68 साल के अशोक विहार शाहगंज निवासी मरीज, 76 साल के मलपुरा जगनेर रोड निवासी मरीज, 60 साल की विभव नगर निवासी मरीज और 31 साल के शमसाबाद निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
आज 6 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1040 हो चुकी है। अब 137 एक्टिव मरीज हैं। अभी तक आगरा में 24659 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर 68 हो गयी है।