257
आगरा। आज 11 जुलाई को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1388 पहुंच गया है। ताजनगरी में कोरोना के आंकड़ों में तेजी आई है। पिछले 5 दिन में ही कोरोना के 82 मामले आ चुके हैं। वहीं आज एक मरीज की मौत हो गयी जिसके बाद मृतकों की संख्या 92 हो गयी है।
आज 15 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1130 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 166 हो गयी है। अभी तक आगरा में 29432 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 83 है।