Home » आगरा: 11 साल की शानवी अग्रवाल इस सपने को पूरा करने के लिए मेहनत में जुटी, दुनिया में करना है नाम

आगरा: 11 साल की शानवी अग्रवाल इस सपने को पूरा करने के लिए मेहनत में जुटी, दुनिया में करना है नाम

by admin
Agra: 11-year-old Shanvi Aggarwal is working hard to fulfill this dream, to make a name in the world

Agra. आगरा की बेटियां अपने शहर का नाम प्रदेश और देश में रोशन करने में लगी हुई है तो वहीँ एक बेटी ऐसी है जो इससे संतुष्ट नहीं है। उस पर पूरे विश्व में आगरा के नाम रोशन करने का जुनून चढ़ा हुआ है। 11 साल की यह बेटी अपने इस सपने के साथ उड़ान भर रही है। इस प्रतिभा का नाम शानवी अग्रवाल है। वह एक स्केटर खिलाड़ी है जो अपनी स्केटिंग प्रतिभा से बेटियों का लोहा मनवाने में जुटी हुई है।

रमाडा से पोइया घाट तक की स्केटिंग

सोमवार को शानवी अग्रवाल ने होटल रमाडा से पोइया घाट तक स्केटिंग की। लगभग 60 किलोमीटर की दूरी शानवी ने बिना रुके स्केटिंग करते हुए की। स्केटिंग से इस दूरी को पूरी करके शानवी काफी उत्साहित दिखाई दी।।इससे पहले शानवी ने होटल रमाडा से डीपीएस तक स्केटिंग की थी।

देशभर में स्केटिंग से करना है भ्रमण

शानवी के पिता का कहना है कि स्केटिंग के प्रति शानवी का अलग ही क्रेज है। वो अपनी स्केटिंग करने की क्षमता बढ़ाने में लगी हुई है जिससे स्केटिंग करते हुए वो देशभर में भ्रमण करना चाहती है।

Agra: 11-year-old Shanvi Aggarwal is working hard to fulfill this dream, to make a name in the world

3 साल की उम्र से कर रही है स्केटिंग

शानवी अग्रवाल के पिता ने बताया कि शानवी 3 साल की उम्र से ही स्केटिंग कर रही है। अब वो 11 साल की है और स्केटिंग करने में उम्दा हो चुकी है। उसका उद्देश्य स्केटिंग में एक रिकॉर्ड बनाना है जो अभी तक किसी के नाम न हो।

स्केटिंग के प्रति है जुनून

शानवी अग्रवाल का कहना है कि स्केटिंग के प्रति वो जुनूनी है। स्केटिंग करना उन्हें अच्छा लगता है। वो अभी आगरा की दूरी तय करने में लगी है और अगला लक्ष्य उसका दिल्ली है। वो स्केटिंग करते हुए दिल्ली जाना चाहती है और फिर पूरा देश।

Related Articles