Home » राजधानी लखनऊ के बाद आगरा में AAP की “तिरंगा संकल्प यात्रा” में उमड़ा जनसैलाब

राजधानी लखनऊ के बाद आगरा में AAP की “तिरंगा संकल्प यात्रा” में उमड़ा जनसैलाब

by admin
After the capital Lucknow, the crowd gathered in the AAP's "Tiranga Sankalp Yatra" in Agra.

आगरा। उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार के ख़िलाफ़ जनाधार जुटाने और राष्ट्रवाद का असल मकसद समझाने के उद्देश्य को लेकर आज आम आदमी पार्टी द्वारा आगरा में तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली गई। एन मौके पर तिरंगा संकल्प यात्रा के पुराने कार्यक्रम को निरस्त करने और नया रुट निर्धारित करने के बावजूद आप कार्यकर्ताओं में जोश व जुनून की कोई कमी नज़र नहीं आई। तिरंगा संकल्प यात्रा के दौरान हज़ारों कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। चारों और हाथों में तिरंगा लहराकर कार्यकर्ता जोश के साथ नारे लगा रहे थे। वहीं एक गाड़ी की छत पर सवार होकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे।

After the capital Lucknow, the crowd gathered in the AAP's "Tiranga Sankalp Yatra" in Agra.

‘हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में हैं सब भाई-भाई’, ‘शिक्षा मुफ़्त दिलाएगी, आम आदमी पार्टी’ आदि नारों के साथ कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। तिरंगा यात्रा में आई भीड़ को देखकर भाजपा पार्टी और अन्य विपक्षियों के भी पसीने आ गए होंगे। क्योंकि शायद किसी को इतनी भीड़ जुटने का अंदाज़ा नहीं था।

After the capital Lucknow, the crowd gathered in the AAP's "Tiranga Sankalp Yatra" in Agra.

तिरंगा संकल्प यात्रा के माध्यम से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम जनमानस को ये बताने का काम किया कि आप पार्टी जाति-धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर आम आदमी के शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार के लिए काम करेगी। अगर आप पार्टी की यूपी में सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज़ पर मुफ्त बिजली और अच्छी सरकारी सुविधाएं देने का काम किया जाएगा जो कि पिछले 75 सालों में नहीं हुआ।

After the capital Lucknow, the crowd gathered in the AAP's "Tiranga Sankalp Yatra" in Agra.

संजय सिंह ने कहा कि उप्र में मौजूदा सरकार के राज में तमाम ऐसी घटनाएं हुई हैैं ज‍िनसे त‍िरंगे की शान को ठेस पहुंची है। यहां बेटियों के ख‍िलाफ रोज बलात्‍कार की घटनाएं सुनने को म‍िलती हैं। सरकार न्‍याय द‍िलाने की जगह जबरदस्‍ती रात के अंधेरे में पीड़‍िता का शव जलाने का काम करती है। त‍िरंगे की आन-बान-शान के ल‍िए राजनीत‍िक बदलाव लाने का संकल्‍प द‍िलाने की खात‍िर आगरा से शुरू हुई आम आदमी पार्टी की यह त‍िरंगा संकल्‍प यात्रा प्रदेश की 403 व‍िधानसभा सीटों पर यह यात्रा न‍िकाली जाएगी।

After the capital Lucknow, the crowd gathered in the AAP's "Tiranga Sankalp Yatra" in Agra.

सेवान‍िवृृृत आईपीएस अम‍िताभ ठाकुर की ग‍िरफ्तारी की भर्त्‍सना करतेे हुए मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ को मुकदमा मंत्री बताया। संजय सिंह ने कहा- कोरोना काल में ऑक्‍सीमीटर, थर्मोमीटर, ऑक्‍सीजन स‍िल‍िंंडर के नाम पर घोटाला करने वाली यह सरकार जब दूसरी लहर में लोगों की मौतें हो रही थी, तब राम मं‍द‍िर के नाम पर चंदा करने में जुटी थी। जल जीवन म‍िशन में आम आदमी के पानी की चोरी करने वाली इस सरकार को उखाड़ फेंकने का जो संकल्‍प मनीष स‍िसौद‍िया इन यात्राओं के दौरान द‍िलाएंगे, वो इस नाकारा सरकार को उखाड़ फेंककर प्रदेश में नई राजनीत‍ि का सूत्रपात करेगा।

Related Articles