Home » पीएम मोदी के बाद अब कांग्रेसियों ने 10 मई को घंटा-घड़ियाल व शंख बजाकर शोर करने का किया आह्वान, जाने क्यों

पीएम मोदी के बाद अब कांग्रेसियों ने 10 मई को घंटा-घड़ियाल व शंख बजाकर शोर करने का किया आह्वान, जाने क्यों

by admin

आगरा। लॉकडाउन में जनता को भेजे जा रहे बिजली के बिल, निजी व सरकारी स्कूलों में बच्चों की फीस, सरकारी बैंक से लिए गए ऋण की तीन माह की ईएमआई व किसानों के कर्ज माफी की मांग को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी 10 मई को पूरे जिले में जन जागरण अभियान चलाने जा रही है जिसका निर्णय शहर कांग्रेस की ग्रुप वीडियो कॉल पर हुई बैठक में लिया गया है।

बैठक की जानकारी देते हुए शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू ने बताया कि कल शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में जनता से जुड़े इन अहम मुद्दों पर बातचीत की थी, बैठक में सभी लोगों के ये विचार थे कि इसके लिए जनता को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाना जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सोशल मीडिया व अन्य संसाधनों से जनता से अपील की जाएगी कि वह 10 मई रविवार को शाम 6 बजे प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए शाम 6 बजे से 6.10 बजे तक अपने अपने घर की बालकनी – छतों पर घंटे, घड़ियाल, शंख व अन्य वादन यंत्र बजाएं, जिससे कि सरकार के साथ साथ आगरा के जनप्रतिनिधियों की नींद खुल सके।

कांग्रेसियों ने कहा है कि अभियान के प्रथम चरण के बाद यदि सरकार व जनप्रतिनिधियों की नींद नहीं खुलती है, तो अगले चरण में कांग्रेस जनता के साथ जिला मुख्यालय पर “डेरा डालो – घेरा डालो” व्यापक आंदोलन करेगी और इसके लिए जनपद में जनता को जागरूक किया जाएगा।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने जनता से अपील की है कि वह इस अभियान का व्यापक प्रचार व प्रसार करे, क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार संकट के इस दौर में भी सिर्फ दान लेने, चंदा लेकर बड़े उद्योगपतियों का पेट भरने की नीति पर चल रही है। गरीब, मजदूर, मध्यम वर्गीय, व्यापारी भाइयों के लिए इस सरकार के पास कोई भी योजना व राहत का पैकेज नहीं है।

कांग्रेसियों ने कल की बैठक में ये भी निर्णय लिया है कि लॉक डाउन व कोरोना मुक्त होने के बाद पीएम केयर फंड में जमा हुई धनराशि से जनता के लिए क्या कदम उठाए गए, जनधन खाता में डाली गई धनराशि के अतिरिक्त बिना खाता धारकों को कितनी धन राशि दी गई, जो राहत सामग्री, भोजन इत्यादि संस्थाओं द्वारा इलाका पुलिस के द्वारा वितरित कराया जा रहा है, उसका भी हिसाब संबंधित अधिकारियों के कार्यालय पर जनता के साथ “आमने-सामने” कार्यक्रम चलाकर लिया जाएगा।

बैठक में डॉ मधुरिमा शर्मा, भीष्म पाल सिंह मुखिया, विनोद जरारीं, अनुज शर्मा, रवि सोलंकी, गीता सिंह, अजहर वारसी, बुरहान शमसी, सोनू अग्रवाल, आई डी श्रीवास्तव, मीनल शलभ गौतम, हुकुम सिंह कुशवाह, प्रमोद कुशवाह, ओम हरि आनन्द, राजीव गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किए।

Related Articles