Home » आगरा के मिशनरी स्कूलों में नर्सरी कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू, जाने किस स्कूल में कब जमा होंगे फॉर्म

आगरा के मिशनरी स्कूलों में नर्सरी कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू, जाने किस स्कूल में कब जमा होंगे फॉर्म

by admin
Admission process started in these convent schools of Agra, apply soon

आगरा। शहर के मिशनरी स्कूलों में नर्सरी कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अक्टूबर अंतिम सप्ताह से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो नवंबर तक चलेगी। जनवरी 2022 तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सेंट पॉल्स स्कूल में नर्सरी में प्रवेश के लिए फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया बंद हो चुकी है, क्योंकि अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही फॉर्म भरे जा चुके हैं।

सेंट फेलिक्स में नर्सरी में प्रवेश के लिए 24 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच ऑनलाइन एंट्री फॉर्म भर सकते हैं। नर्सरी में प्रवेश के लिए बच्चों का जन्म 1 जून 2018 से 30 मई 2019 के बीच में होना चाहिए। प्रवेश फॉर्म का शुल्क ₹700 रखा गया है।

सेंट पैट्रिक, सेंट क्लेयर्स, सेंड कॉनरेड्स और सेंट फ्रांसिस सहित सभी मिशनरी स्कूल में नवंबर से दिसंबर के बीच में नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने के बाद हार्ड कॉपी स्कूल में जमा करानी होगी। नवंबर में ही इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे और जनवरी 2022 तक नर्सरी कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles