आगरा। शहर के जाने-माने गोल्ड मेडलिस्ट डाईबिकोलॉजिस्ट डॉक्टर सुनील बंसल के सुपुत्र आदि बंसल ने आईआईटी मेंस में परचम लहरा दिया है। डॉक्टर सुनील बंसल के सुपुत्र आदि बंसल ने आईआईटी मेंस में 1877 रैंक प्राप्त की है। विजयादशमी के महापर्व पर आदि बंसल ने विजय प्राप्त करके अपना, अपने परिवार और अपने शहर का नाम रोशन कर दिया है।
आदि बंसल के पिता डॉ सुनील बंसल गोल्डमेडलिस्ट डायबिटोलॉजिस्ट हैं। आदि बंसल की मां डॉक्टर संगीता बंसल प्रसिद्ध गायकोलॉजिस्ट हैं। आदि बंसल की बहन डॉक्टर राशिका बंसल यूएस में डॉक्टर हैं तो वहीं डॉक्टर सुनील बंसल की छोटी सुपुत्री दिया बंसल दिल्ली स्थित जिंदल यूनिवर्सिटी से साइकोनर्स कर रही है। डॉ राशिका बंसल का कहना है कि एक परिवार में तीन-तीन डॉक्टर हैं। इसलिए परिवार ने तय किया था कि आदि बंसल को डॉक्टर लाइन से हटकर एक दूसरी लाइन में भेजा जाए। आदि ने इस लाइन में बहुत तैयारी की। वह बहुत मस्ती भी करता है और हमें आज इस बात की बहुत खुशी है कि आदि बंसल ने हमारा और हमारे परिवार का सपना पूरा कर दिया है।
आदि बंसल ने बताया कि उन्होंने आईआईटी की तैयारी के लिए पहले कोटा में कोचिंग ज्वाइन की थी। इसके बाद कोरोना महामारी के चलते जब लॉकडाउन हो गया तो उसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई को ऑनलाइन जारी रखा। आदि ने बताया कि आपको किसी भी परीक्षा में पास होने के लिए प्रतिदिन पढ़ना पड़ता है। इसमें कोई भी ब्रेक नहीं होता है। यदि आप ज्यादा ब्रेक लेंगे तो आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं।
आदि बंसल का कहना है कि शनिवार से काउंसलिंग शुरू हो रही है और आदि बंसल की पहेली चॉइस मुम्बई रहेगी। आदि बंसल के आईआईटी मेंस में परचम लहराने के बाद डॉक्टर सुनील बंसल के परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।
मून ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8