Home » क्यूआर कोड बदल कर नकली शराब की बोतलें बेचते हुए पकड़े गए अभियुक्त

क्यूआर कोड बदल कर नकली शराब की बोतलें बेचते हुए पकड़े गए अभियुक्त

by admin

आगरा। विगत बुधवार की सांय थाना डौकी पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में नकली शराब की बोतलों सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी निरीक्षक संजय कुमार विद्यार्थी ने बताया कि उनके द्वारा नगला सबला में विदेशी मदिरा के ठेके का निरीक्षण किया गया। इसके बाद ठेके के पास रखे एक खोखे की तलाशी लेने पर विदेशी शराब के नौ अद्दे और 13 क्वार्टर बरामद किए गए। नाम व पता पूछने पर अपना नाम वीरेन्द्र पुत्र रामजीलाल हीरापुरा निबोहरा बताया।

शराब के बारे मे पूछताछ करने पर बताया कि यह शराब के ठेकेदार सोमवीर पुत्र कमल सिंह निवासी बरौली गुर्जर डौकीऔर ठेका पर विक्रेता द्वारिका प्रसाद पुत्र विधीचंद निवासी हीरापुरा निबोहरा देते हैं। पकड़े गए अभियुक्त नकली रैपर बोतलों पर लगाकर क्यूआर कोड भी बदल देते थे और नकली शराब की बोतलों को असली शराब की बोतलें बनाकर बेचते थे। अवैध रूप से नकली शराब बेचकर पैसा कमाते थे। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम एवं नकली शराब बेचने के जुर्म में कार्रवाई की गई और जेल भेजा गया है।

Related Articles