आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षा, परीक्षा और परिणाम में अव्यवस्थाओं को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। छात्रों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ABVP के कार्यकर्ताओं ने विवि के समक्ष कई मांगे रखी है जिसमें
- B.Sc Nursing में छात्रों को प्रवेश लिए हुए दो वर्ष से अधिक समय हो गया परंतु अभी तक प्रथम वर्ष की परीक्षा ही नहीं हुयी है। उनकी जल्द से जल्द परीक्षाए कराई जाए।
- विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में आने बाले अधिकतम महाविद्यालय के छात्रों के परिणाम में MW की समस्या बड़े स्तर पर आयी है, उसका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।
- अभी जारी परीक्षा परिणाम में अधिकतर छात्रों को फेल कर दिया गया है, अतः इस विषय को गंभीर लेकर जल्द से जल्द ठीक कराया जाए।
- विश्विद्यालय में P. Hd की प्रवेश प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो जिससे छात्र एवं विश्वविद्यालय को शोध प्रक्रिया शुचारु हो सके। सभी महाविद्यालय में स्नातकों की सीट वृद्धि की जाए।
- विश्वविद्यालय परिषर में नवीन कोर्स अंग्रेजी, विधि, शिक्षा शास्त्र, बी. एड आदि प्रारम्भ किए जाएं। जल्द से जल्द सभी कक्षाओं का परिणाम घोषित कर छात्रों को अंकतालिकाएँ उपलब्ध कराई जाएं। बड़ी संख्या में छात्र अभी प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं। ऐसे में छात्रों के भविष्य को देखते हुए विश्वविद्यालय की वेब रजिस्ट्रेशन की तिथि बड़ाई जाए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य व विश्वविद्यालय ईकाई की अध्यक्षा प्रियंका तिवारी ने परीक्षा नियंत्रक से कहा कि उक्त छात्र समस्याओं का विश्वविद्यालय प्रशासन यदि 48 घण्टे में निराकारण नहीं करता है तो ABVP विश्वविद्यालय में आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
विश्वविद्यालय इकाई मंत्री काना मुद्गल ने बताया कि अभाविप सदैव छात्र हित में कार्य करने वाला छात्र संगठन है और यदि छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या होगी तो उनका समाधान निकालने के लिये संगठन सदैव तत्पर है। जब तक छात्रों की समस्या का समाधान नहीं होता जब तक परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता शान्त नहीं बैठेगा।
इस दौरान महानगर मंत्री शुभम कश्यप, प्रांत कार्यालय मंत्री रमन शर्मा, महानगर विस्तारक आकाश ठाकुर, दीपू बघेल, आर्यन, आदित्य, अभिराज, नितिन वर्मा, दीप, अश्वनी, कर्मवीर बघेल, अंशुमान कौशिक, रितेश अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।