आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के तरीके सीखाए जाने वाले “मिशन साहसी” का प्रशिक्षण पूरा हुआ। 22 अक्टूबर से शुरू हुए इस अभियान में छात्राओं को अप्रिय स्थितियों में खुद के बचाव के तरीके सिखाए गए। 6 दिन के कठोर परिश्रम से छत्राओं को सिखाया गया कि कैसे खुद को निडर और साहसी बना सकती हैं।
प्रशिक्षण में सिखाया गया कि हम कैसे बन्दूक, चाकू, तेजाब के हमले से खुदको बचा सकते हैं, जब कोई हमारे हाथ, बाल, गला पकड़ ले तो कैसे हम खुद को बचा सकते हैं। कोई चाटा, घूंसा, लात आदि से हमला करे तो उसको रोककर उसके हमले को उल्टा कर सकते है और ऐसी ही तमाम परिस्थितियों में खुद के लिए और दूसरों के लिए कदम आगे बढ़ा सकते हैं और समाज को सही दिशा में ले जा सकते हैं।
पूरे अभियान दौरान छात्राओं सिखाया गया कि हमे खुद को कभी भी किसी के सामने कमजोर नही समझना है और छात्राओं का कहना था कि हमको महिला शोषण से रहित समाज बनाकर के आदर्श, सम्रद्ध और समावेशी समाज का निर्माण करना है।
इस पूरे अभियान में 39 विद्यालय/महाविद्यालय की 3332 छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। सभी स्थानों से छात्राओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया, सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों से भी भरपूर सहयोग मिला। माही इंटरनेशनल, गणेशराम नागर, डॉ एम पी एस, ईशान कॉलेज, श्रीराम कृष्ण, संत रामकृष्ण, पालीवाल पार्क आदि सस्थानों पर यह अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम संयोजक तेजना ने बताया कि अब 30 अक्टूबर को आगरा कॉलेज के मैदान में सभी 3332 छात्राएँ सीखे हुए गुणों का सामूहिक प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा हम आगे भी छात्राओं और महिलाओं के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। 30 अक्टूबर को अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा और डॉ महेंद्र सिंह राज्य मंत्री उ प्र सरकार (ग्राम विकास समग्र विकास) रहेंगे।
इस अभियान में गुँजन, सपना भदौरिया, शैली, ज्योति, आस्था, दिव्या, ललिता, प्रगति, मानसी, प्रीति आदि का सहयोग रहा।