आगरा। दो वर्ष पूर्व भारतीय सेना के क़ाफ़िले पर हुये हमले में देश के 42 वीर जवान शहीद हो गये थे, जब यह घटना हुयी तो देश में एक पडोसी मुल्क के लिये ग़ुस्सा और अपने वीर जवानों व उनके परिवार के साथ संवेदनाएँ थी। आज इस घटना को दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और देश के जवानों की शहादत को हमारे युवा याद रखें, उनके त्याग-बलिदान व समर्पण को कभी ना भूले, इस सोच के साथ संजय प्लेस स्थित शहिद स्मार्क पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा वीर जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया और शहीदों के परिजनों संबल मिले, ईश्वर से यह प्रार्थना की गयी। इसके पश्चात परिषद के आयाम थिंक इंडिया द्वारा शहीद स्मारक में एक रंगोली बनाई गई जिसमें अमर जवान ज्योति का चित्र प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शित अमर जवान ज्योति में युवाओं ने एक एक कर दीपक प्रज्वलित किये गये और शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रान्त सह कोषाध्यक्ष बलरामकान्त ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि आज यदि हम अपने अपने घरों में अपने परिवार के साथ सुरक्षित है तो उसके पीछे सीमा पर खड़े देश के वीर जवान है जो हमारी सुरक्षा के लिये अपना घर त्याग, सर्दी-गर्मियों को भूलकर सिर्फ़ और सिर्फ़ हमारे देश की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध है। हमें अपने वीरों का हौंसला कभी कम नहीं होने देना है। उन्हें कभी नहीं लगना चाहिये कि उनका वहाँ रक्षा करना ग़लत है। जिस तरह सीमा पर सैनिक देश की रक्षा करने का कार्य कर रहे हैं। उसी तरह हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र आर्मी की तरह कॉलेज कैम्पस में देश विरोधी ताक़तों को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे।

महानगर मंत्री शुभम कश्यप ने सभी छात्र छात्राओं को वीर जवानों की बहादुरी को याद करते हुये कहा कि छात्रों हमारी सेना है तो हम है, इस बात को हम सभी लोगों को अपने दिमाग़ में रख लेना चाहिये और जो लोग देश की सेना को लेकर ग़लत टिप्पणी करते हैं तो उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देने। यह कार्य आप और हमें मिलकर कर करना है ताकि सीमा पर खड़े जवान निश्चितं होकर मां भारती की सेवा करते रहें।
इस दौरान विभाग संगठन मंत्री नीतिन माहेश्वरी, केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रियंका तिवारी, व्योम वर्मा, प्रान्त सह छात्रा प्रमुख आस्था शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम जैन, प्रान्त विवि कार्य प्रमुख चन्द्रजीत यादव, पुनीत कुमार, तान्या, धीरज, अंशुमन, कर्मवीर आदि मौजूद रहे।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9