Home » फतेहपुर सीकरी में दो समुदायों के बीच आग सुलगने से बची, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

फतेहपुर सीकरी में दो समुदायों के बीच आग सुलगने से बची, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

by admin
Fatehpur Sikri escapes fire between two communities, police arrest 4 people

आगरा का फतेहपुर सीकरी रविवार को सुलगने से बच गया। बता दें पुरानी रंजिश को लेकर दो समुदाय आपस में आमने-सामने आ गए। इस दौरान गोलियां भी चली और मामला हिन्दू-मुस्लिम का बन गया। इससे पहले कि ये आग और सुलगती, पीड़ित ने इस मामले में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 4 लोगों की गिरफ्तारी कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

फ़तेहपुर सीकरी के मोहल्ला कादउबार निवासी ओमप्रकाश पुत्र पूरन सिंह व दूसरे समुदाय के अकबर पुत्र रहीमुद्दीन, फिरोज पुत्र सलीम, शाकिर पुत्र वजीरा, व अन्य लोगों के साथ पुरानी रंजिश चली आ रही है। ओमप्रकाश पुत्र पूरन द्वारा लिखित तहरीर में पुलिस थाने की गई शिकायत के मुताबिक रविवार को विरोधियों ने ओमप्रकाश के पुत्र दिनेश व पुत्री को लाला रामचरण विद्यालय के पास घात लगाकर घेर लिया व लाठी डंडो से बुरी तरह मारा पीटा। धीरे-धीरे घटना स्थल पर भीड़ भड़ती गयी और झगड़े ने हिंदू-मुस्लिम का रूप ले लिया जिसमें शिकायत कर्ता ने मुस्लिम समुदाय की ओर से गोली चलाने की लिखित शिकायत भी की है, साथ ही गोली कांड में कुमरवती पत्नी लाला राम को गोली लगने से घायल होना भी बताया गया हैं।

ओमप्रकाश ने झगडे में अपनी पुत्री से सोने के आभूषणों की लूट व बद नियत से पुत्री के कपड़े फाड़ने की शिकायत भी की हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles