Home » एब्रोस आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग : जी वी आर अफसर ने बढ़त कायम रखी

एब्रोस आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग : जी वी आर अफसर ने बढ़त कायम रखी

by admin

आगरा। एब्रोस आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के सीजन-10 में दूसरे दिन भी शानदार मुकाबले देखने को मिले। सभी टीमों के खिलाड़ी पूरी जान लगा के अपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट दिलाने की कोशिश करते दिखे। दूसरे दिन के मुख्य अतिथि विशाल अरोड़ा (यूनिट हेड अमर उजाला ग्रुप) ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर पहली टाई का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन अपनी जिंदगी में पहले कभी नहीं देखा। यह बहुत ही शानदार आयोजन है और इससे यहां खेल रहे सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में बहुत सहायता मिलेगी। इस प्रकार का उच्च स्तरीय आयोजन करने के लिए बैडमिंटन संघ आगरा के सभी अधिकारी एवं सदस्य बधाई के पात्र हैं। मैं उन से अनुरोध करूंगा कि ऐसे आयोजन लगातार कराते रहे जिससे कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े एवं खेल के स्तर में सुधार होता रहे। इसके बाद उन्होंने पहले दिन की पहली टाई की मैन ऑफ द मैच दिव्यांशी गौतम को किट बैग और 2100 रुपए देकर सम्मानित किया।

दूसरी टाई के मुख्य अतिथि डॉ. विवेक शर्मा एवं डॉ. भावना शर्मा (लोटस हॉस्पिटल) एवं राजू डेनियल (सैंट मार्क्स स्कूल, आगरा) ने पहले दिन के दूसरी टाई के मैन ऑफ द मैच और आयुष अग्रवाल को किट बैग देकर सम्मानित किया।

एब्रोस ए बी पी एल, सीजन- 10 में दूसरे दिन की पहली टाई में जी. वी. आर. अफसर और इंस्पिरेशन स्ट्राइकर्स आमने सामने थे। पहला मैच मिक्सड डबल्स में जी. वी. आर. अफसर के अनुभव व दिव्यांशी की जोड़ी ने इंस्पिरेशन स्ट्राइकर्स के दक्ष व समृद्धि की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा कर शुरुआत की। दूसरे मैच में जी. वी. आर. अफसर के अनुभव व सौरभ की जोड़ी ने इंस्पिरेशन स्ट्राइकर्स के आदित्य व्यास व सार्थक की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया।

तीसरे मैच में भी जी. वी. आर. अफसर के अजय व मानवादित्य की जोड़ी ने इंस्पिरेशन स्ट्राइकर्स के नीरज व दिनकर की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 3-0 से हराया। चौथे मैच में संघर्ष करते हुए इंस्पिरेशन स्ट्राइकर्स के सार्थक व राहुल गोगिया की जोड़ी ने जी. वी. आर. अफसर के सौरभ व विनोद की जोड़ी को 2-1 से हरा कर अपनी टीम को 3 प्वॉइंट दिलाने में कामयाब रहे। जी. वी. आर. अफसर 9 प्वॉइंट से आगे थे।

निर्णायक मंडल में चीफ रेफरी एम. पी. भल्ला, अंपायर उपेंद्र जोशी, संतोष तिवारी, अंजली जोशी एवं वर्षा चाहर और लाइन जज उमंग जादौन, ईमरान, शुभम सिंह, दलवीर, जी. डी. राजपूत, राजन सिंह, अंकित तोमर, पारस जैन, समर्थ अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर एब्रोस शूज के डायरेक्टर संदीप शर्मा, चाहर एकेडमी के डायरेक्टर लोकेंद्र चाहर, बैडमिंटन संघ, आगरा के सचिव राहुल पालीवाल, अध्यक्ष विनोद सीतलानी, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, यश मेहता, दिनकर खनूजा, हरिकांत शर्मा, मयंक शर्मा, नीरज गौतम, आर. के. शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment