आगरा। जीआरपी आगरा कैंट को स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने आगरा कैंट स्टेशन से एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। कैंट स्टेशन पर पिस्टल के साथ युवक के गिरफ्तार होने से स्टेशन पर भी हड़कंप सा मच गया। जीआरपी ने बल प्रयोग कर युवक को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया। इसकी जानकारी जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विजय चक ने दी।
आगरा कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने और यात्रियो के सफर को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य को लेकर संघन चेकिंग की जा रही है। इसी चेकिंग के दौरान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पार्सल विभाग की ओर युवक खड़ा हुआ था। संदिग्ध प्रतीत होने पर चेकिंग की गई तो युवक के पास से पिस्टल बरामद हुई। टीम ने तुरंत युवक को पकड़ थाने लाई और कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया युवक का नाम राहुल है जो गुजरात का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला है कि वो अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए मुरैना आया हुआ था और यह पिस्टल उसने अपने आपस सेफ्टी के लिए रखी हुई है। इसके पास से पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुई है।
संबंधित थाना क्षेत्र को सूचित कर इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह पिस्टल लाइसेंसी है या नही। युवक को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है।