Home » फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में बढ़ी गौकशी, नील गायों को भी बना रहे निशाना

फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में बढ़ी गौकशी, नील गायों को भी बना रहे निशाना

by admin

आगरा। ‘गौकश साधारण गायों को छोड़कर नील गायों को अपना निशाना बना रहे हैं’, यह कहना है अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का। उन्होंने आरोप लगाया है कि गोकशी के मामले में पुलिस शिथिल कार्यवाही को अंजाम दे रही है जिसके चलते गौकशी करने वालों के हौसले बुलंद हो गए हैं और वह ग्रामीण क्षेत्र में मिलने वाली नील गायों को अपना निशाना बना रहे हैं।

बंद स्लाटर हाउस में बिक रहा है मांस

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से स्लॉटर हाउस बंद है जहां पर एक कानूनी प्रक्रिया के तहत पशुओं का कटान होता है लेकिन इसके बावजूद मास की खूब बिक्री हो रही है। जब इसका पता लगाया गया तो पता चला कि शहर को छोड़कर गोकश ग्रामीण क्षेत्र में गोकशी को अंजाम दे रहे हैं। वह साधारण गायों को नहीं बल्कि नील गायों को अपना निशाना बना रहे हैं और अवैध रूप से गौकशी को अंजाम दिया जा रहा है।

बीती रात पकड़े थे गोकश

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि बीती रात भी नील गाय और भैंस की अवैध गोकशी की सूचना मिली थी। इस पर सहारा गांव पर टीम तैयार की गई। 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में 2 गाड़ियां स्कूटी सहारा गांव पर रोकने की कोशिश की गई जिसमें एक को मौके पर पकड़ लिया। दूसरा 112 को चकमा देकर भाग गया लेकिन उसे पथौली थाना शाहगंज चौकी पर हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ लिया गया। थाना मलपुरा में तहरीर देने के बाद जैसे ही कार्यकर्ता बाहर सड़क पर आए एक और स्कूटी जिस पर लगभग डेढ़ सौ किलो मांस बोरों में भरकर लाते हुए कार्यकर्ताओं को दिखा, उसको भी मिढ़ाकुर कस्बे में कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में बढ़ रहा है अवैध कटान

महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट एवं प्रांतीय अध्यक्ष अवतार सिंह गिल ने संयुक्त रूप से बताया कि देहात क्षेत्र जिसमें फतेहपुर सीकरी एवं मिढ़ाकुर चौकी के पीछे मुस्ताक नाम का व्यक्ति अवैध पशु कटान में पूरी तरह लिप्त है। मौके पर चौकी प्रभारी मिढ़ाकुर और पूरी फोर्स के साथ अभियुक्त जो पकड़े गए थे, मुस्ताक के तबेले में छापा मारा जहां बड़ी संख्या में जानवरों की हड्डियां पुलिस को मौके पर मिली लेकिन इसके बावजूद गोकशों के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment