Home » खेत से गुजर रहा युवक आया करेंट की चपेट में, पुलिस हुई किसानों पर नाराज़, जाने क्यों

खेत से गुजर रहा युवक आया करेंट की चपेट में, पुलिस हुई किसानों पर नाराज़, जाने क्यों

by admin

आगरा। आवारा पशुओं से अपने खेत की रखवाली के लिए किसानों ने लगाए कांटो के तार में दौड़े करंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक की चीखपुकार सुनकर पास में मौजूद किसानों ने दौड़ लगाई। करंट की की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे युवक को बाह के सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ उसका उपचार चल रहा है। इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और इस पूरी घटना की जानकारी ली।

घटना बाह के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत कसा गांव की है। बताया जाता है कि युवक खेत से होकर जा रहा था। अपने खेतों को सुरक्षित रखने के लिए इस गांव के किसानों ने अपने खेतों पर कंटीले तारों से बाउंड्री कर दी है और उसमें करंट छोड़ दिया जाता है। खेतों से गुजरते वक्त युवक करंट वाले तारों की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। चपेट में आने से युवक की चीखे निकलने लगी जिसे सुन पास में मौजूद किसानों ने दौड़ लगाई और युवक को करंट से छुड़वाया। किसान घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए बाकी सीएचसी अस्पताल ले गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

थाना पुलिस ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कई बार किसानों को समझाया गया है कि आवारा पशुओं से अपने खेतों की रखवाली के लिए नुकीले तारों को लगाना तो ठीक है लेकिन उसमें करंट छोड़ना गलत है जिससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं है और यह घटना घट गई। फिलहाल इस मामले में पुलिस उचित कार्रवाई की बात कह रही है लेकिन पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने का इंतजार है।

Related Articles