Home » बेरोजगारी व अन्य मुद्दों को लेकर प्रसपा की साइकिल संदेश यात्रा के दौरान पुलिस से हुई तीख़ी बहस

बेरोजगारी व अन्य मुद्दों को लेकर प्रसपा की साइकिल संदेश यात्रा के दौरान पुलिस से हुई तीख़ी बहस

by admin

आगरा। बेरोजगारी व अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार के विरोध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की लखनऊ से दिल्ली के लिए चली साइकिल संदेश यात्रा मंगलवार सुबह आगरा से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस साइकिल यात्रा में बड़ी संख्या में आगरा के पीएसपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। साइकिल और मोटरसाइकिल के साथ प्रसपा का झंडा लिए साइकिल संदेश यात्रा फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल से शुरू हुई। इस दौरान फतेहाबाद रोड स्थित मुगल पुलिया पर पुलिस ने इस संदेश यात्रा को रोक दिया गया। पुलिस प्रशासन ने इस यात्रा की परमिशन न होने के साथ साईकल, मोटर साईकल व अन्य वाहनों पर पार्टी के झंडे इस्तेमाल करने पर भी आपत्ति भी जताई। साइकिल यात्रा को रोके जाने पर प्रसपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।

प्रसपा की नोकझोंक की सूचना अधिकारियों तक पहुँची और अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद प्रसपा की साइकिल यात्रा आगे के लिए रवाना हुई। साइकिल यात्रा में शामिल प्रसपा पदाधिकारियों का कहना था कि बेरोजगारी के साथ तमाम मुद्दों को लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है और साइकिल यात्रा को जनता काभी भरपूर समर्थन मिल रहा है। पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास किया लेकिन यह यात्रा रुकेगी नहीं।

साइकिल यात्रा फतेहाबाद रोड, माल रोड, एमजी रोड होती हुई मथुरा रोड स्थित रूनकता पहुंची जहां इस साइकिल यात्रा को मथुरा की टीम ने रिसीव किया। बता दे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा लखनऊ से दिल्ली तक जा रही इस साइकिल संदेश यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। साइकिल यात्रा के दौरान प्रसपा पदाधिकारी कार्यकर्ता बेरोजगारी के साथ जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को जनता के बीच ले जाने का काम कर रहे हैं।

Related Articles