दिशा पटानी के 19 वीं सदी के एक सॉन्ग के रीमेक ने आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। बता दें अभिनेत्री दिशा पटानी अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियोस साझा करती रहती हैं। अब दिशा पटानी ने यूट्यूब पर वीडियो ‘मेरे नसीब में’ के गाने को लेकर डांस का शेयर किया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है।
दिशा पटानी इस वीडियो में अनोखे अंदाज में डांस करती दिखाई दी। उनका डांस फैंस के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में दिशा अपने दोस्तों के साथ डांस के जबरदस्त मूव कर रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ है जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करने के बाद अब तक करीब एक लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।
दिशा पटानी ने एमएस धोनी पर बनी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद उन्होंने बागी 2 में काम किया इसके साथ ही भारत फिल्म में भी उन्होंने अच्छा अभिनय किया। बता दें जल्द ही एक्ट्रेस दिशा पटानी ‘राधे’ फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।