Home » सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर अग्र समाज की बैठक, पुरुषोत्तम खंडेलवाल पहुंचे मनाने

सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर अग्र समाज की बैठक, पुरुषोत्तम खंडेलवाल पहुंचे मनाने

by pawan sharma

आगरा। उत्तर विधान सभा के उप चुनाव प्रचार के दौरान अग्रवाल और खण्डेलवाल समाज को लेकर सोशल मीडीया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर अग्रवाल समाज मे रोष व्याप्त है। कई दशकों से इस सीट पर वैश्य समाज का प्रत्याशी और जनप्रतिनिधि रहा है। इस बार भाजपा ने खंडेलवाल समाज के व्यक्ति को उतारकर इस सीट पर वैश्य के एकल राज पर विराम लगा दिया। इसके बाद से इस सीट पर सोशल मीडिया पर जंग सी छिड़ी हुई है।

खंडेलवाल समाज के किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर इसको लेकर पोस्ट किया और उस पोस्ट ने तूल पकड़ लिया। वैश्य समाज ने इसे अपना अपमान समझा और एक आवश्यक बैठक अग्रसेन भवन लोहामंडी में आहूत की। खेरागढ विधायक महेश गोयल के सानिध्य मे यह बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में अग्रवाल समाज को लेकर सोशल मीडीया पर की गई अभद्र टिप्पणी पर सभी ने रोष व्यक्त किया गया।

अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष शेलू अग्रवाल, महामंत्री मयंक अग्रवाल ने इस पोस्ट का पुरजोर विरोध करते हुये समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले अमित खण्डेलवाल के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने एवं उसका समाजिक बहिष्कार करने की मांग की। अग्रवाल संगठन दयालबाग के संरक्षक कुलवंत मित्तल ने मीटिंग का संचालन करते हुये कहा कि उत्तर में एक लाख पचास हजार वैश्य समाज का वोटर है जिसके कारण ही अभी तक यहाँ से भाजपा का उम्मीदवार विजयी होता आया है और मात्र 900 वोटर वाले खण्डेलवाल समाज का एक सीरफिरा व्यक्ती उनमे फूट डालने का कार्य कर रहा है यह सहन नही किया जायेगा।

बैठक में पूर्व प्रत्याशी अतुल गर्ग, दयाल बाग के महामंत्री मनोज अग्रवाल और ताजगंज से राकेश अग्रवाल ने भी इस पोस्ट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर ठोस कदम नही उठाया गया तो इसी तरह से समाज के उपर उंगलियां उठती रहेगी।

अग्रवाल समाज की इस बैठक में भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम खण्डेलवाल भी पहुँचे जिन्होंने अग्रवाल समाज के सभी लोगों को शांत किया और आश्वासन दिया कि चुनाव बाद ऐसे व्यक्ती के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी। अभी समय आपस मे नही बल्कि विपक्षी पार्टियों से लड़ने का है। प्रत्याशी पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सभी से इस चुनाव में सहयोग करने की अपील की।

Related Articles

Leave a Comment