Home » आगरा में लॉन्च हुआ बार्बीक्यू नेशन का पहला रेस्टोरेंट

आगरा में लॉन्च हुआ बार्बीक्यू नेशन का पहला रेस्टोरेंट

by pawan sharma

आगरा : संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस माल में बार्बीक्यू नेशन के पहले रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया। रेस्टोरेंट का उद्धघाटन नासा के मंगल मिशन के साथ जुड़े प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ० आनंद राय और केजेबी फाउंडेशन के बच्चो द्वारा किया गया। केबीजे फाउंडेशन के जुग्गी झौपड़ी के बच्चो ने बाल श्रम पर सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर संस्था के बच्चो ने सामाजिक कुरूतियों पर प्रहार करते हुए लोगो को जागरूक किया। इस दौरान कार्टून किरदार डोरेमोन के साथ मस्ती कर बच्चो ने रेस्टोरेंट की ओर से कराए भर पेट भोजन का आनंद भी लिया।

बार्बीक्यु नेशन रेस्टोरेंट के वाइस प्रेसिडेंट मनीष पांडेय ने बताया कि रेस्टोरेंट की शुरुआत भी आज बच्चो के कर कमलों द्वारा की गई है।

कार्यक्रम आयोजन में आगरा फ़ूडस्टार के अपराजित परिजात एवं शशांक वार्ष्णेय ने सहयोग किया।

बच्चो ने रेस्टोरेंट के स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों का बच्चो ने जमकर लुफ्त उठाया इस अवसर पर पारस तथा रवि प्रमुख रूप से मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Comment