यूपी के संभल में सोमवार सुबह दो निजी बसों में भीषण भिड़ंत होने के चलते 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तकरीबन 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,”आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।”
संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा का कहना है कि सभी पीड़ित संभल के छपरा के रहने वाले हैं, जो एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त घटित हुई जब एक बस का खराब टायर बदला जा रहा था। तभी अचानक दूसरी निजी बस ने उसमें टक्कर मार दी और यह दुखद हादसा घटित हो गया।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है।वहीं वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जहां घायलों को उचित चिकित्सा सहायता प्रदान करते हुए शवों को अपने कब्जे में लिया।इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई और कम से कम 8 घायल हुए हैं।