Home » मॉल में लगी आग, आस पास बाजार में हडकंप

मॉल में लगी आग, आस पास बाजार में हडकंप

by admin

आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के संजय प्लेस स्थित मैक्स मॉल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग पूरे मॉल में फैल चुकी थी। आग को बढ़ता देखकर क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड दी।

सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरु कर दी। मॉल में आग इतनी फ़ैल चुकी थी कि दमकल की तीन गाडियों से इस आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था।

लोगों ने बताया कि आग कपड़े की बंद दुकान में लगी थी जिसके विकराल रूप ने आसपास की कई दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है। फिलहाल आग पर काबू पाने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Leave a Comment