Home आगरा मंटोला में दो पक्षों में हुआ संघर्ष, एक युवक की मौत

मंटोला में दो पक्षों में हुआ संघर्ष, एक युवक की मौत

by admin

Agra. मंटोला में दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक की जान चली गयी। घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल लाया गया था लेकिन युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे एसएन ले जाने की सलाह दी। रास्ते में ही उस युवक की मौत हो गयी। जानकारी होने पर पुलिस बल मौके पर पहुँच गया।

जानकारी के मुताबिक मंटोला थाना क्षेत्र के काजी पाड़ा रेलवे लाइन पर सोमवार शाम को अल्पसंख्यक समुदाय के दो युवकों के बीच विवाद हो गया। किसी बात को लेकर दो पक्षों में हुई अनबन के बीच दूसरे पक्ष के द्वारा आबिद नाम के युवक के ऊपर हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।

आबिद के सिर में गहरी चोट आई। साथी लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले गए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसकी हालत देख एसएन के लिए रेफर कर दिया। इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया है।

युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के घर और उसके आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। जिससे और भी कोई अप्रिय घटना ना हो। इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए तुरंत पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कई टीमों को लगा दिया गया। दूसरी ओर मृतक के पिता ने रकाबगंज थाने में आरोपियों के साथ साथ जिला अस्पताल के चिकित्सकों को कठघरे में खड़ा करते हुए उनके खिलाफ तहरीर दी है।

मृतक के पिता का आरोप था कि अगर जिला अस्पताल की चिकित्सक पुलिस की कार्रवाई का इंतजार न करते और इलाज करते तो बेटे की जान बच सकती थी।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: