Home » सेंट्रल जेल में निरुद्ध एक और कैदी की ईलाज़ के दौरान मौत, एक ही बैरक में थे दोनों मृतक कैदी

सेंट्रल जेल में निरुद्ध एक और कैदी की ईलाज़ के दौरान मौत, एक ही बैरक में थे दोनों मृतक कैदी

by admin
Prisoner dies in Agra District Jail, was admitted to SN due to difficulty in breathing

आगरा में मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जितने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत और इलाज के अभाव में नॉन कोविड की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को सेंट्रल जेल में निरुद्ध एक और कैदी की मौत हो गई है। जेल प्रशासन से मिले इनपुट और डीआईजी जेल लव कुमार से हुई बातचीत में जानकारी में आया है कि जेल में निरुद्ध कैदी मगरूर हसन सन 2013 से सेंट्रल जेल में निरुद्ध था। मृतक कैदी की उम्र 85 वर्ष की थी जो फेफड़े सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित था और उसका इलाज जेल के अस्पताल में चल रहा था।

सेंट्रल जेल अधिकारी का कहना है कि बीती रात को इस कैदी की हालत ज्यादा खराब हो गई थी, उसे इलाज के लिए आगरा के एसएनएमसी यानी सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचाररत कैदी ने मंगलवार की दोपहर दम तोड़ दिय। हालांकि मृतक कैदी कोरोना वायरस पॉजिटिव था या नहीं इसकी जानकारी सैंपल रिपोर्ट आने पर ही चल सकेगी। मगर अभी तक मृतक कैदी के शव को मोर्चरी में रखा गया है और सैंपल के लिए रिपोर्ट लखनऊ भेजी गई है।

गौरतलब है कि सेंट्रल जेल में निरुद्ध एक कैदी की हाल ही में कुछ दिन पहले एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हुई थी जो कोरोना पॉजिटिव था। यह कैदी भी उसी बैरक में निरुद्ध था। ऐसे में इस कैदी की भी पॉजिटिव होने की संभावना और बढ़ जाती है। एक हफ्ते के अंदर सेंट्रल जेल के दो कैदियों की मौत के बाद सेंट्रल जेल में निरुद्ध कैदियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles